19 Minute viral MMS: Sofik SK और Sonali वाला वीडियो देखना युवक को पड़ गया भारी, खुद के साथ हो गया कांड
punjabkesari.in Thursday, Dec 04, 2025 - 10:16 PM (IST)
नेशनल डेस्क: पिछले कुछ दिनों से नेपाली और भारतीय सोशल मीडिया पर ‘19-मिनट का वायरल वीडियो’ तूफ़ान की तरह फैल रहा है। एक कपल के लीक हुए सीक्रेट क्लिप (MMS) ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है। लेकिन इस वीडियो को लेकर जितनी बातें हो रही हैं, उतनी ही गलतफहमियां भी फैल रही हैं—खासकर इसमें दिख रहे लोगों की पहचान को लेकर।
सोशल मीडिया यूज़र्स ने वीडियो में लड़की की पहचान खोजने के चक्कर में कई मासूम इन्फ्लुएंसर के नाम उछाल दिए, जिससे उन्हें बेवजह परेशानी झेलनी पड़ी। इसके अलावा अफवाह ये भी फैली कि वीडियो की लड़की ने शर्म के कारण आत्महत्या कर ली है। लेकिन भारतीय मीडिया ने इन दावों को पूरी तरह गलत बताया है। फैक्ट-चेक से स्पष्ट हो चुका है कि मौत के वीडियो में दिखी महिला और 19-मिनट के MMS में दिखी महिला अलग-अलग हैं।
कौन हैं वीडियो में दिख रहे लोग?
क्लिप में नज़र आ रहे लोग पश्चिम बंगाल के कंटेंट क्रिएटर सोफिक SK और उनकी गर्लफ्रेंड डस्टू सोनाली हैं। दोनों ने स्वीकार किया है कि यह उनके निजी रिश्ते के दौरान रिकॉर्ड की गई प्राइवेट क्लिप थी, जो अब उनकी ज़िंदगी पर भारी पड़ रही है।
कैसे लीक हुआ वीडियो? ब्लैकमेल का आरोप
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह वीडियो ब्लैकमेल की वजह से लीक हुआ। सोनाली ने आरोप लगाया कि रूबेल नाम के एक जान-पहचान वाले ने क्लिप चुरा ली और उसे ब्लैकमेल करने के बाद सार्वजनिक कर दिया।सोफिक ने भी कहा कि उन्होंने अपना फोन एक करीबी दोस्त को दिया था, जिसे पासवर्ड पता था। उसी ने वीडियो निकालकर सोनाली को ब्लैकमेल किया और बाद में इसे ऑनलाइन पोस्ट कर दिया। सोफिक का कहना है कि यह क्लिप एक साल से भी पुरानी है।
मानसिक रूप से टूट चुकी हैं सोनाली
एक अलग वीडियो में डस्टू सोनाली ने बताया कि लीक के बाद वे मानसिक रूप से बेहद परेशान हैं। उन्होंने कहा कि-
- उनकी ज़िंदगी बर्बाद हो गई है
- उन्हें लगातार सुसाइड के ख्याल आ रहे हैं
- उन्होंने रूबेल और बाकी आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है
क्या ये वीडियो डीपफेक भी हो सकता है?
कुछ यूज़र्स ने यह भी सवाल उठाया कि शायद यह वीडियो AI-आधारित डीपफेक हो। मैकेफी की रिपोर्ट बताती है कि भारत के सेलिब्रिटी कल्चर और बड़ी ऑनलाइन मौजूदगी के चलते डीपफेक का खतरा लगातार बढ़ रहा है।
विवाद के बाद फॉलोअर्स की बाढ़
विवाद शुरू होने से पहले सोफिक के इंस्टाग्राम पर करीब 4.63 लाख फॉलोअर्स थे। एक हफ्ते के भीतर यह संख्या बढ़कर 5.23 लाख से ज़्यादा हो गई। विवाद के बावजूद वे नया कंटेंट पोस्ट करते रहे।
नेपाल में साइबर क्राइम: मामला नया नहीं
नेपाल में ज्यादातर साइबर क्राइम उन्हीं लोगों द्वारा होता है जिन्हें पीड़ित पहचानता है-जैसे: एक्स-पार्टनर, दोस्त, रिश्तेदार। ऐसे मामलों पर नेपाल में इलेक्ट्रॉनिक ट्रांजैक्शन एक्ट 2063 के तहत कार्रवाई की जाती है।
यूज़र्स के लिए चेतावनी- सावधान रहें!
क्लिप वायरल होने के बाद साइबर सिक्योरिटी को लेकर भी चेतावनियाँ बढ़ गई हैं। एक्सपर्ट्स ने कहा-
- संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें
- ऐसे वीडियो की खोज करते समय धोखेबाज़ मैलवेयर और फ़िशिंग ट्रैप में फंसा सकते हैं
- इस तरह के वीडियो शेयर करना कानूनन अपराध है
