पिता हो तो ऐसा! खेल रही बच्ची का अचानक फिसला पैर, लबालब भरे गहरे बोरवेल में जा गिरी, बचाने आए Super Dad का Video हो रहा Viral
punjabkesari.in Wednesday, Dec 17, 2025 - 01:23 PM (IST)
नेशनल डेस्क। अहमदाबाद के चांदलोडिया इलाके से पिता के निस्वार्थ प्रेम और अदम्य साहस की एक ऐसी कहानी सामने आई है जिसे सुनकर हर कोई दंग है। अपनी मासूम बेटी की जान बचाने के लिए एक पिता ने अपनी जान की परवाह किए बिना 60 फीट गहरे बोरवेल कुएं में छलांग लगा दी। यह घटना 15 दिसंबर की रात गजराज सोसायटी के पास हुई जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।
अचानक हुआ हादसा और पिता का साहस
गजराज सोसायटी में स्थित जैन देरासर के पास देर रात एक बच्ची खेल रही थी तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह पानी से लबालब भरे एक गहरे बोरवेल में जा गिरी। बेटी को आंखों के सामने कुएं में समाते देख पिता ने एक सेकंड की भी देरी नहीं की। पिता ने बिना सोचे-समझे बेटी को सहारा देने के लिए खुद भी उसी 60 फीट गहरे बोरवेल में छलांग लगा दी।
मौके पर मची चीख-पुकार
कुएं से आती आवाजों को सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें बाहर निकालने की कोशिश की लेकिन कुआं बहुत गहरा था और उसमें पानी का स्तर अधिक होने के कारण रेस्क्यू करना नामुमकिन लग रहा था।
बेटी बोरवेल में गिरी तो पिता ने भी लगा दी छलांग... यमराज से छीने अपनी लाडली के प्राण...#Gujarat #Borewell #BorewellHole #Chandlodiya #Chandlodia pic.twitter.com/kqFW4zMH3g
— Sambhava (@isambhava) December 17, 2025
फायर ब्रिगेड का 'सूपर-फास्ट' रेस्क्यू ऑपरेशन
जैसे-जैसे समय बीत रहा था पानी में पिता और बेटी के डूबने का खतरा बढ़ता जा रहा था। स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम भारी उपकरणों के साथ मौके पर पहुंची। टीम ने सूझबूझ से काम लिया और रस्सी व अन्य रेस्क्यू गियर की मदद से कुएं में उतरकर दोनों को सुरक्षित पकड़ लिया। करीब 20 मिनट तक चले इस हाई-वोल्टेज रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बाप-बेटी दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
अस्पताल में इलाज जारी
बाहर निकालने के बाद दोनों को तुरंत सोला सिविल अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों के अनुसार दोनों को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है और उनकी स्थिति अब खतरे से बाहर है। समय रहते रेस्क्यू होने से एक मासूम की जान बच गई और पिता की हिम्मत ने चमत्कार कर दिखाया।
