माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए फिर पटरी पर लौट रही है वंदेभारत, जानें इसका पूरा शेड्यूल

punjabkesari.in Saturday, Oct 10, 2020 - 11:29 AM (IST)

नेशनल डेस्क: माता वैष्णो देवी के दरबार पहुंचने की राह अब और आसान होने जा रही है। कोरोना के चलते रोकी गई दिल्ली से कटरा जाने वाली वाली वंदेभारत एक्‍सप्रेस एक बार फिर बहाल होने जा रही है। नवरात्रि से पहले रेलवे का यह फैसला माता के  भक्तों के लिए बड़ा तोहफा माना जा रहा है।

PunjabKesari

ट्रेन के टाइमिंग 

  • यह ट्रेन मंगलवार को छोड़कर हर दिन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलेगी।
  • यह ट्रेन सुबह 6 बजे नई दिल्ली से चलेगी और दोपहर 2 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्टेशन पहुंचेगी।
  • श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से ये ट्रेन शाम 3 बजे चलेगी और रात में 11 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
  • ये ट्रेन दोनों तरफ से 8-8 घंटे का समय लेती है। 
  • यह ट्रेन अम्बाला कैंट जंक्शन, लुधियाना जंक्शन और जम्मू तवी स्टेशनों से गुजरती हुई चलती है। 

PunjabKesari
यात्रियों को नियमों का करना होगा पालन

  • कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए रेलवे ने कहा कि हर स्टेशन और ट्रेन में कोरोना को फैलने से रोकने के तमाम नियमों का पालन करना होगा। 
  • रेलवे ने साफ कहा है कि रेलगाड़ियों और रेलवे स्टेशनों पर सामाजिक दूरी आवश्यक है।
  • कोविड-19 से संबंधित राज्य और केंद्र सरकार के सभी नियमों और अन्य सभी सावधानियों का पालन करना जरूरी है।

PunjabKesari

रेलवे के मुताबिक वह जल्‍द ही 39 नई स्‍पेशल ट्रेनें शुरू करने जा रहे हैं। इनमें 26 ट्रेनों में स्‍लीपर कोच के साथ एसी डिब्बे लगे होंगे, जबकि 13 ट्रेनें सीटिंग सुविधाओं वाली होंगी। भारतीय रेलवे के मुताबिक, इनमें 15 ट्रेनें साप्ताहिक होंगी यानी सप्ताह में सिर्फ एक दिन चलेंगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News