सीजफायर के बाद IPL 2025 को लेकर बड़ी खबर आई, BCCI कर सकता है...

punjabkesari.in Saturday, May 10, 2025 - 07:15 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। दोनों देशों के बीच सीमावर्ती इलाकों में सीजफायर हो गया है, जिससे टूर्नामेंट में हलचल की उम्मीद बंधी है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक ट्वीट के बाद इस सीजफायर की पुष्टि हुई। इसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) IPL 2025 के बाकी मैचों के शेड्यूल पर जल्द फैसला ले सकता है।

क्या था IPL 2025 का हाल?

IPL 2025 में अब तक कुल 57 मैच खेले जा चुके थे। 58वां मैच 8 मई को धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा था, लेकिन अचानक सुरक्षा कारणों के चलते इसे रोक दिया गया। इस मैच में पंजाब किंग्स ने 10.1 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 122 रन बना लिए थे। प्रियांश आर्य ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 5 चौके और 6 छक्कों की मदद से 34 गेंदों पर 70 रन बनाए थे। वहीं प्रभसिमरन सिंह ने 28 गेंदों पर 50 रन बनाकर मैच में धमाल मचाया था। हालांकि मैच को बीच में ही रोकने के कारण अब यह तय नहीं हो पाया है कि यह मैच फिर से खेला जाएगा या नहीं।

क्या होगा आगे?

अब लीग स्टेज के केवल 12 मैच बाकी हैं, जिनके बाद प्लेऑफ के 4 मुकाबले खेले जाने हैं। पहले के शेड्यूल के अनुसार, हैदराबाद में क्वालिफायर 1 और एलिमिनेटर होना था, जबकि कोलकाता में क्वालिफायर 2 और फाइनल होना था। ऐसे में BCCI जल्द ही इस टूर्नामेंट के शेष मैचों की तारीखों का ऐलान कर सकता है।

पहले भी संकट का सामना कर चुका है IPL

IPL ने इससे पहले भी कई बार संकट का सामना किया है। 2009 में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा कारणों से IPL का आयोजन दक्षिण अफ्रीका में किया गया था। वहीं, 2020 में कोरोना महामारी के कारण IPL का आयोजन यूएई में सितंबर से किया गया था। 2021 में भारत में बायो बबल में आयोजित किए गए मैचों को खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद रोकना पड़ा था, लेकिन बाद में टूर्नामेंट का बाकी हिस्सा सितंबर में पूरा किया गया। 2024 के IPL का शेड्यूल दो हिस्सों में आया था क्योंकि उस दौरान लोकसभा चुनाव हो रहे थे। पहले हिस्से में 21 मैच हुए थे, जबकि बाकी मैचों का शेड्यूल चुनाव की तारीखों के बाद तय किया गया था।

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के कारण ये सब हुआ

भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए थे। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे। इसके बाद पाकिस्तान के विभिन्न शहरों में भारतीय ड्रोन हमलों के कारण पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में स्थानांतरित कर दिया गया था। इन घटनाओं के बाद IPL को एक हफ्ते के लिए रोक दिया गया था।

IPL 2025 का बाकी शेड्यूल

हालांकि, BCCI के अधिकारियों से इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि IPL के बाकी मैच कब से शुरू होंगे, लेकिन अब सीजफायर और अन्य हालात के बाद यह उम्मीद जताई जा रही है कि टूर्नामेंट का शेड्यूल जल्द ही निर्धारित किया जाएगा।

अब तक के मैचों का शेड्यूल

  • 58वां मैच (रद्द) - पंजाब किंग्स Vs दिल्ली कैपिटल्स (8 मई, शाम 7:30 बजे, धर्मशाला)
  • 59वां मैच - लखनऊ सुपर जायंट्स Vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (9 मई, शाम 7:30 बजे, लखनऊ)
  • 60वां मैच - सनराइजर्स हैदराबाद Vs कोलकाता नाइट राइडर्स (10 मई, शाम 7:30 बजे, हैदराबाद)
  • 61वां मैच - पंजाब किंग्स Vs मुंबई इंडियंस (11 मई, दोपहर 3:30 बजे, धर्मशाला)
  • 62वां मैच - दिल्ली कैपिटल्स Vs गुजरात टाइटन्स (11 मई, शाम 7:30 बजे, दिल्ली)
  • 63वां मैच - चेन्नई सुपर किंग्स Vs राजस्थान रॉयल्स (12 मई, शाम 7:30 बजे, चेन्नई)
  • 64वां मैच - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु Vs सनराइजर्स हैदराबाद (13 मई, शाम 7:30 बजे, बेंगलुरु)
  • 65वां मैच - गुजरात टाइटन्स Vs लखनऊ सुपर जायंट्स (14 मई, शाम 7:30 बजे, अहमदाबाद)
  • 66वां मैच - मुंबई इंडियंस Vs दिल्ली कैपिटल्स (15 मई, शाम 7:30 बजे, मुंबई)
  • 67वां मैच - राजस्थान रॉयल्स Vs पंजाब किंग्स (16 मई, शाम 7:30 बजे, जयपुर)
  • 68वां मैच - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु Vs कोलकाता नाइट राइडर्स (17 मई, शाम 7:30 बजे, बेंगलुरु)
  • 69वां मैच - गुजरात टाइटन्स Vs चेन्नई सुपर किंग्स (18 मई, दोपहर 3:30 बजे, अहमदाबाद)

IPL के बाद के प्लेऑफ

  • क्वालिफायर 1: 20 मई, शाम 7:30 बजे, हैदराबाद
  • एलिमिनेटर: 21 मई, शाम 7:30 बजे, हैदराबाद
  • क्वालिफायर 2: 23 मई, शाम 7:30 बजे, कोलकाता
  • फाइनल: 25 मई, शाम 7:30 बजे, कोलकाता

आखिरकार IPL का भविष्य क्या होगा?

हालांकि अभी तक आधिकारिक रूप से BCCI की तरफ से कोई घोषणा नहीं की गई है, लेकिन यह माना जा रहा है कि IPL के शेष मैचों का आयोजन जल्द ही होगा। स्थिति के सामान्य होने के बाद, क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद है कि IPL 2025 की शानदार वापसी होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News