PAK की फतह-2 मिसाइल भारत ने की ध्वस्त, जानिए क्यों खतरनाक मानी जाती है ये मिसाइल
punjabkesari.in Saturday, May 10, 2025 - 11:14 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार को पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ ‘ऑपरेशन बुनियान उल मर्सूस’ (Operation Bunyan ul Marsoos) की शुरुआत करते हुए फतह-2 मिसाइल दागी। यह मिसाइल हरियाणा के सिरसा इलाके की ओर भेजी गई थी, लेकिन भारतीय सुरक्षा बलों की सतर्कता से इसे रास्ते में ही इंटरसेप्ट कर हवा में नष्ट कर दिया गया।
भारत की जवाबी कार्रवाई: पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों पर हमला
फतह-2 हमले के जवाब में भारतीय वायुसेना ने त्वरित और निर्णायक कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के रावलपिंडी, लाहौर और इस्लामाबाद में स्थित प्रमुख एयरबेस को निशाना बनाया। सूत्रों के मुताबिक रावलपिंडी का नूर खान एयरबेस, चकवाल का मुरिद एयरबेस और शोरकोट का रफीकी एयरबेस भारतीय स्ट्राइक में बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। इन हमलों में पाकिस्तान के कई फाइटर जेट्स उड़ान भरने से पहले ही नष्ट कर दिए गए और पाकिस्तान की सैन्य तैयारियों को भारी नुकसान पहुंचा।
क्या है फतह-2 मिसाइल?
रिपोर्ट के अनुसार, फतह-2 मिसाइल पाकिस्तान द्वारा विकसित एक गाइडेड आर्टिलरी रॉकेट है। इसका पहला परीक्षण दिसंबर 2021 में किया गया था। लगभग 400 किलोमीटर की मारक क्षमता वाली यह मिसाइल सटीक निशाने के लिए एडवांस इनर्शियल और सैटेलाइट नेविगेशन सिस्टम से लैस है। सीधी और नीची उड़ती है जिससे इसे डिटेक्ट और इंटरसेप्ट करना मुश्किल होता है।
एक नजर फतह-2 मिसाइल पर...
रेंज: लगभग 400 किलोमीटर
गाइडेंस: इनर्शियल और सैटेलाइट आधारित टारगेटिंग
सटीकता: CEP 10 मीटर से कम
लॉन्चिंग: मोबाइल प्लेटफॉर्म से
ट्रैजेक्टरी: कम ऊंचाई पर उड़ान, जिससे डिटेक्शन मुश्किल
उद्देश्य: रडार, एयरबेस, लॉजिस्टिक सपोर्ट और हाई-वैल्यू टारगेट्स को निशाना बनाना
भारतीय मिसाइल क्षमता
भारत के पास DRDO द्वारा विकसित कई उन्नत मिसाइल प्रणालियां मौजूद हैं, जिनमें शामिल हैं। पृथ्वी-II: सतह से सतह तक मार करने वाली मिसाइल (350 किमी), ब्रह्मोस: सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल (290–500 किमी), अग्नि-III: मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल (3,000–5,000 किमी) और नाग: एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल।