रेल मंत्री का बड़ा ऐलान: भारत में 2026 से दौड़ेगी पहली बुलेट ट्रेन
punjabkesari.in Thursday, Feb 02, 2023 - 02:41 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बजट 2023 में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने टैक्स छूट समेत कई बड़ी घोषणाएं की। जिसमें कृषि, हेल्थ, शिक्षा और आदिवासी बुनियादी ढांचे जैसी कई सौगात दी हैं। वहीं इस बजट में रेलवे की बात करें तो रेलवे को बजट में 2.40 लाख करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है, जिसका स्वागत करते हुए रेलमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद दिया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि रेलवे को मिले बजट से नई तकनीकी की ट्रेनें जैसे वंदे भारत एक्सप्रेस, वंदे मेट्रो और हाइड्रोजन ट्रेन के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। इसके साथ ही रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि बड़े स्टेशनों से लेकर छोटे स्टेशनों तक कुल 1275 प्लेटफॉर्म को वर्ल्ड क्लास बनाने का काम किया जाएगा।
इतना ही नहीं केंद्रीय मंत्री ने कहा कि है बजट में ग्रीन ग्रोथ को बढ़ावा दिया गया है. इसकी मदद से देश में हाइड्रोजन ट्रेन का चलाया जाएगा. उन्होंने बताया कि अगस्त 2026 तक बुलेट ट्रेन भी चलाई जाएगी।