इस तारीख से कर सकेंगे वैष्णो देवी ऑनलाइन यात्रा रजिस्ट्रेशन और हेलीकॉप्टर बुकिंग

punjabkesari.in Tuesday, Aug 25, 2020 - 05:57 AM (IST)

जम्मूः माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ रमेश कुमार जांगिड़ ने जानकारी दी है कि वैष्णो देवी ऑनलाइन यात्रा रजिस्ट्रेशन और हेलीकॉप्टर की बुकिंग 26 अगस्त से 5 सितंबर 2020 तक उपलब्ध है। कोरोना वायरस महामारी के चलते लगे लॉकडाउन के कारण लगभग 5 महीने बंद रही यात्रा 16 अगस्त से फिर से शुरू हुई है। कई दिशा-निर्देशों के तहत यात्रा को शुरू करने का ऐलान किया गया।
PunjabKesari
वहीं माता के दर्शन करने के लिए माता वैष्णो देवी तीर्थयात्रा के लिए जम्मू-कश्मीर के बाहर से आने वाले यात्रियों को तीर्थयात्रा से पहले कोरोना वायरस की निगेटिव जांच रिपोर्ट दिखानी होगी जो कि 48 घंटे से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए। इससे पहले माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) रमेश कुमार ने सोमवार को माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर लिखा कि श्री माता वैष्णो देवी यात्रा के लिए जम्मू-कश्मीर के बाहर से आ रहे सभी श्रद्धालुओं से कोविड निगेटिव जांच रिपोर्ट लाने का अनुरोध किया जाता। यह रिपोर्ट तीर्थयात्रा के लिए आगमन के समय 48 घंटे से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए। 
PunjabKesari
रमेश कुमार ने कहा कि Covid-19 निगेटिव रिपोर्ट के बिना यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी। कृपया सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सहयोग करें। वैष्णो देवी तीर्थयात्रा 16 अगस्त से फिर से शुरू हो गई है। कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए इस साल 18 मार्च को यह तीर्थयात्रा स्थगित कर दी गई थी। 

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने तीर्थयात्रियों के लिए यात्रा के दौरान पालन किए जाने वाले दिशानिर्देश भी जारी किए हैं। 

  • ऑनलाइन पंजीकरण करने वाले लोगों को ही यात्रा की अनुमति दी जाएगी।
  • 60 साल से अधिक उम्र के लोग, एक साथ कई बीमारियों से पीड़ित लोग, गर्भवती महिलाएं एवं 10 साल से कम उम्र के बच्चों को यात्रा की अनुमति नहीं है। 
  • तीर्थयात्रियों के लिए मोबाइल में ‘आरोग्य सेतु' एप्लिकेशन का इस्तेमाल अनिवार्य है।
  • केवल उन्हीं लोगों को यात्रा की अनुमति दी जाएगी जिनमें संक्रमण के कोई लक्षण नहीं रहेंगे।
  • यात्रा के दौरान फेस मास्क पहनना अनिर्वाय है। 
  • तीर्थयात्रियों को दर्शन के बाद भवन में नहीं ठहरने की सलाह दी जाती है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Related News