फास्ट बुकिंग से लेकर आधार वेरिफिकेशन तक…आज से रेलवे में होने जा रहे हैं ये बड़े बदलाव, जानें यात्रियों पर क्या होगा असर?
punjabkesari.in Tuesday, Jul 01, 2025 - 05:47 AM (IST)

नेशनल डेस्कः भारतीय रेलवे ने अपने टिकट बुकिंग सिस्टम को और बेहतर बनाने के लिए कई बदलाव करने का ऐलान किया है, जो 1 जुलाई 2025 से लागू हो रहे हैं। इनमें तत्काल टिकट बुकिंग के नए नियम, वेटलिस्टेड यात्रियों के लिए पहले चार्ट तैयार करना और पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (PRS) का अपग्रेड शामिल है।
बदलाव 1: तत्काल टिकट अब सिर्फ आधार वेरीफाइड अकाउंट से
-
अब IRCTC वेबसाइट या ऐप से Tatkal टिकट केवल वही यात्री बुक कर पाएंगे, जिनका खाता आधार से लिंक या वेरीफाइड है।
-
इससे एजेंटों और बॉट्स के जरिए फर्जी बुकिंग पर रोक लगेगी।
-
जुलाई के अंत तक OTP आधारित आधार सत्यापन भी शुरू हो जाएगा – यानी बुकिंग के समय आपके मोबाइल पर OTP आएगा जिसे दर्ज किए बिना टिकट नहीं कटेगा।
बदलाव 2: रिजर्वेशन चार्ट अब 8 घंटे पहले बनेगा
-
पहले चार्ट ट्रेन के चलने से 4 घंटे पहले बनता था, अब ये 8 घंटे पहले बनेगा।
-
इससे वेटिंग टिकट वालों को पहले से जानकारी मिल जाएगी कि उनका टिकट कन्फर्म हुआ या नहीं, जिससे वैकल्पिक यात्रा की तैयारी की जा सकेगी।
उदाहरण:
-
अगर ट्रेन दोपहर 2 बजे से पहले रवाना हो रही है, तो उसका चार्ट पिछली रात 9 बजे ही बन जाएगा।
-
और अगर ट्रेन दोपहर 2 बजे के बाद रवाना हो रही है, तो चार्ट यात्रा से 8 घंटे पहले बनेगा।
बदलाव 3: VVIP कोटे की पारदर्शिता
-
अब VVIP कोटे की सीटें भी उसी चार्ट में 8 घंटे पहले शामिल होंगी।
-
इससे आम यात्रियों को अधिक सीटें मिल सकती हैं, क्योंकि आखिरी समय तक बुक न होने वाली सीटें अब समय रहते अन्य यात्रियों को दी जा सकेंगी।
बदलाव 4: नया PRS सिस्टम दिसंबर 2025 तक
रेलवे अपने Passenger Reservation System (PRS) को पूरी तरह अपडेट कर रहा है:
-
अभी प्रति मिनट 32,000 टिकट बुक होते हैं, नए सिस्टम से 1.5 लाख टिकट प्रति मिनट बुक हो सकेंगे।
-
एक मिनट में 40 लाख पूछताछ (inquiries) संभव होंगी – ये अभी की तुलना में 10 गुना अधिक होगी।
-
बुकिंग प्रक्रिया 5 गुना तेज और बहुभाषी होगी – यानी अब क्षेत्रीय भाषाओं में भी टिकट आसानी से बुक होंगे।
रेलवे ने बढ़ाए टिकटों के दाम
इस बीच रेलवे ने टिकटों की कीमतों में भी इजाफा करने का फैसला किया है। रेल मंत्री ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। 1 जुलाई से रेल टिकट के लिए लोगों को ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी। एक जुलाई से मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में नॉन-एसी क्लास के किराए में 1 पैसे और सभी एसी क्लास के किराए में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी हो जाएगी।
रेलवे ने क्यों किए ये बदलाव?
-
यात्रियों को समय पर जानकारी देना।
-
बुकिंग प्रणाली को अधिक पारदर्शी और तेज बनाना।
-
एजेंटों और बॉट्स से होने वाली फर्जी बुकिंग पर रोक लगाना।
-
वेटिंग यात्रियों को विकल्प चुनने का समय देना, खासतौर पर दूर-दराज से आने वालों के लिए।