देश में 3 जनवरी से शुरू होगा 15 से 18 साल के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन, 1 जनवरी से रजिस्ट्रेशन
punjabkesari.in Monday, Dec 27, 2021 - 01:38 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना महामारी को हराने के लिए मोदी सरकार ने एक कदम और बढ़ा लिया है। अब देश में 3 जनवरी से 15 से 18 साल के बच्चों का भी वैक्सीनेशन किया जाएगा। इसके लिए बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। बच्चों का भी रजिस्ट्रेशन CoWin ऐप के जरिए होगा। नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के सीईओ डॉ. आरएस शर्मा ने बताया कि 1 जनवरी से 15 से 18 साल के बच्चे वैक्सीन के अपना नाम रजिस्टर करा सकेंगे।
बता दें कि क्रिसमस के मौके पर पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि 3 जनवरी, 2022 से 15 से 18 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन का डोज देना शुरू कर दिया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीनकोवैक्सीन को 15 से 18 साल तक के बच्चों के लिए इमरजेंसी इस्तेमाल की मंज़ूरी दे दी है।
वहीं अपने संबोधन में पीएम मोदी ने फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए भी बूस्टर डोज यानी कि वैक्सीन के तीसरे टीके की भी मंजूरी दे दी है।