New Agra: मथुरा-आगरा के बीच बनने जा रहा नया आधुनिक शहर, YEIDA ने तेज़ की तैयारी, जानिए क्या-क्या होगा खास...

punjabkesari.in Thursday, Apr 10, 2025 - 02:18 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश अब केवल सांस्कृतिक और ऐतिहासिक पहचान के लिए ही नहीं, बल्कि स्मार्ट सिटीज़ की दिशा में तेजी से आगे बढ़ने के लिए भी पहचाना जा रहा है। इसी क्रम में योगी आदित्यनाथ सरकार की मास्टर प्लान-2031 को मंजूरी मिलने के बाद यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने एक बेहद महत्वाकांक्षी योजना—"न्यू आगरा अर्बन सेंटर" पर काम तेज़ कर दिया है।

यह नया शहरी केंद्र मथुरा और आगरा के बीच बसाया जाएगा और यह क्षेत्र आने वाले समय में रेसिडेंशियल, इंडस्ट्रियल, कमर्शियल और टूरिज़्म के लिहाज से एक बड़ा हब बनने जा रहा है। करीब 12,000 हेक्टेयर में विकसित होने वाले इस शहर को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा।

 DPR की तैयारी अंतिम चरण में

YEIDA ने इस प्रोजेक्ट के लिए एक प्राइवेट कंसल्टिंग फर्म को विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार करने का जिम्मा सौंपा है, जिसकी प्रक्रिया अब अपने अंतिम चरण में है। इसके बाद जोनल प्लान तैयार किया जाएगा और ज़मीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होगी।

YEIDA के सीईओ अरुणवीर सिंह ने जानकारी दी कि यदि किसान स्वेच्छा से ज़मीन बेचते हैं, तो अथॉरिटी सीधे रजिस्ट्री के माध्यम से ज़मीन खरीदेगी, जिससे भूमि अधिग्रहण अधिनियम, 2013 के तहत लगने वाले समय की बचत होगी।

जमीन के इस्तेमाल का पूरा खाका तैयार

मास्टर प्लान के अनुसार, 12,000 हेक्टेयर में से:

  • 29% भूमि रेसिडेंशियल विकास के लिए

  • 22% क्षेत्र ग्रीन ज़ोन के तौर पर

  • 17% ग्रीन कैटेगरी की इंडस्ट्री के लिए

  • 7% जमीन पब्लिक, एजुकेशन और हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए

  • 5% कमर्शियल उपयोग के लिए

  • 4% मिक्स्ड लैंड यूज

  • 16% ट्रांसपोर्टेशन इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए रिज़र्व

बाकी बचे क्षेत्र को विभिन्न सहायक विकास कार्यों में इस्तेमाल किया जाएगा।

 "नमो भारत" से जुड़ेगा न्यू आगरा

इस परियोजना की सबसे बड़ी खूबी इसकी कनेक्टिविटी होगी। नमो भारत रैपिड रेल को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जोड़ने के साथ-साथ न्यू आगरा तक विस्तारित करने की योजना है। इसके लिए यमुना एक्सप्रेसवे के साथ-साथ 131 किलोमीटर लंबी लाइन बिछाने की योजना प्रस्तावित है।

 8.5 लाख लोगों को मिलेगा रोज़गार

YEIDA को उम्मीद है कि इस प्रोजेक्ट के माध्यम से लगभग 8.5 लाख लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। इससे न सिर्फ आगरा क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियां तेज़ होंगी, बल्कि आसपास के इलाकों का भी समग्र विकास होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News