WhatsApp: क्या WhatsApp होगा बंद? इस वजह से मची है इंटरनेट पर खलबली, जानिए क्या है वजह?

punjabkesari.in Friday, Aug 01, 2025 - 04:45 PM (IST)

नेशनल डेस्क। अगर आप Windows 11 पर WhatsApp का Native App इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत अहम है। मेटा ने अपने लेटेस्ट बीटा अपडेट में यह लगभग साफ कर दिया है कि Windows 11 पर WhatsApp का Native App अब सपोर्ट नहीं करेगा। इसकी जगह कंपनी अब अपने WhatsApp Web वर्जन को ही स्थायी रूप से अपनाने जा रही है।

क्यों लिया गया यह फैसला?

मेटा का यह कदम मुख्य रूप से तकनीकी संसाधनों की बचत के लिए उठाया गया है। कंपनी Native Windows App को बनाए रखने में अब और ज़्यादा निवेश नहीं करना चाहती। WhatsApp Web वर्जन को मेंटेन करना ज़्यादा आसान है और इसके ज़रिए नए फीचर्स भी तेज़ी से सभी यूज़र्स तक पहुंचाए जा सकते हैं। हालांकि Native App को लाने का मकसद ही कम RAM का इस्तेमाल करना और सिस्टम पर तेज़ी से चलना था लेकिन अब यह बदल रहा है।

PunjabKesari

नया इंटरफेस, नया अनुभव

WhatsApp के नए बीटा वर्जन में एक नोटिफिकेशन दिखाई देता है: "updated how WhatsApp beta looks and works." इसका मतलब है कि WhatsApp अब न केवल अपने लुक बल्कि काम करने के तरीके में भी बदलाव ला रहा है। नया इंटरफेस काफी हद तक WhatsApp Web की तरह दिखेगा और कंपनी इसके बैकएंड में कई सुधार कर रही है ताकि ऐप पहले से तेज़ चले और बग्स कम हों।

जो यूज़र्स अब तक Windows पर Native App का इस्तेमाल कर रहे थे उन्हें यह बदलाव थोड़ा झटका दे सकता है क्योंकि Web वर्जन चलाने के लिए उन्हें अब Chrome, Edge या किसी और ब्राउज़र की ज़रूरत पड़ेगी जिससे RAM की खपत भी बढ़ेगी।

PunjabKesari

WhatsApp पर जल्द आएंगे Ads 

सिर्फ इंटरफेस ही नहीं WhatsApp पर एक और बड़ा बदलाव आने वाला है: Ads (विज्ञापन)। हाल ही में WhatsApp के Android बीटा वर्जन में Status Updates के बीच Ads दिखने शुरू हो गए हैं। ये Ads “Sponsored” लेबल के साथ Status सेक्शन में दिखाई देंगे, ठीक वैसे ही जैसे Facebook या Instagram पर दिखते हैं। शुरुआत में ये केवल कुछ चुनिंदा बीटा यूज़र्स के लिए हैं लेकिन जल्द ही सभी यूज़र्स को देखने को मिल सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News