Delhi Mock Drill: आज होने जा रही बड़ी माॅक ड्रिल, जानिए इस दौरान क्या-क्या होगा?
punjabkesari.in Friday, Aug 01, 2025 - 02:08 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली में आपदा प्रबंधन को लेकर तैयारियों की हकीकत परखने और लोगों को जागरूक करने के लिए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) एक वृहद मॉक ड्रिल का आयोजन कर रहा है। यह अभ्यास आज 1 अगस्त 2025, गुरुवार को राजधानी के विभिन्न हिस्सों में किया जाएगा, जिसका उद्देश्य है आपदा की स्थिति में तेजी से और सही प्रतिक्रिया सुनिश्चित करना।
ड्रिल के दौरान क्या होगा?
अभ्यास में SDRF, NDRF, दिल्ली पुलिस, फायर ब्रिगेड, स्वास्थ्य विभाग और सिविल डिफेंस की टीमें शामिल होंगी। इस दौरान आपातकालीन सायरन, घोषणाएं, फायर अलार्म, राहत-बचाव दल की तैनाती और नकली घायलों को अस्पताल ले जाने जैसी गतिविधियां होंगी। कुछ स्थानों पर थोड़े समय के लिए यातायात रोका जा सकता है।
लोगों के लिए जारी किए गए ये निर्देश
DDMA ने साफ कहा है कि यह पूरी तरह से प्रशिक्षण अभ्यास है, इसे वास्तविक आपदा न समझें। नागरिकों से अपील की गई है कि वे न घबराएं, न अफवाह फैलाएं और न ही सोशल मीडिया पर किसी तरह की भ्रामक जानकारी साझा करें।
DDMA ने यह भी कहा कि यह अभ्यास विभागों के बीच समन्वय, आपात प्रतिक्रिया में सुधार और जनजागरूकता बढ़ाने के लिहाज से बेहद अहम है। मॉक ड्रिल में आम नागरिकों की सतर्कता और सहयोग आपदा प्रबंधन तंत्र को और मजबूत बनाएगा।
कहां-कहां होगी माॅक ड्रिल?
इस मॉक ड्रिल में दो प्रमुख आपदाओं—भूकंप और औद्योगिक रासायनिक रिसाव—के परिदृश्यों को सिम्युलेट किया जाएगा। इसके लिए दिल्ली के सरकारी भवनों, औद्योगिक क्षेत्रों, स्कूलों, मेट्रो स्टेशनों, अस्पतालों और भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थलों को चुना गया है।