भारत को लेकर चालाकी कर रहा था पाकिस्तानी पत्रकार, अमेरिकी अफसर ने जमकर लगाई फटकार (Video)

punjabkesari.in Wednesday, May 14, 2025 - 09:43 PM (IST)

Washington: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के खिलाफ पाकिस्तान की बौखलाहट साफ दिख रही है। इसी कड़ी में एक पाकिस्तानी पत्रकार ने अमेरिकी विदेश विभाग की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारत को लेकर चालाकी दिखाई, लेकिन अमेरिकी अधिकारी थॉमस पिगोट ने उसे तत्काल जमकर फटकार लगा दी और साफ कह दिया कि अमेरिका का ध्यान सिर्फ शांति और युद्धविराम पर है।

 

क्या हुआ प्रेस कॉन्फ्रेंस में?
पाकिस्तानी पत्रकार ने पूछा कि क्या अमेरिका इस बात से नाराज है कि प्रधानमंत्री मोदी ने किसी शांति समझौते का स्वागत नहीं किया? इस पर थॉमस पिगोट ने स्पष्ट शब्दों में कहा: “अमेरिका का पूरा ध्यान युद्धविराम पर है, और हम चाहते हैं कि दोनों देश आपसी बातचीत से शांति बनाए रखें।”

 

 कश्मीर राग पर भी नहीं मिली तवज्जो
पत्रकार ने यह भी कहा कि अगर राष्ट्रपति ट्रंप कश्मीर विवाद सुलझा दें तो उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार मिल सकता है। पिगोट ने इसे नज़रअंदाज़ करते हुए दोहराया कि अमेरिका भारत और पाकिस्तान के बीच शांति बनाए रखने की ही वकालत करता है।

 

भारत का सख्त रुख 
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने मंगलवार को कहा कि “जम्मू-कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है और इससे जुड़ा कोई भी मुद्दा भारत-पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय तरीके से ही हल किया जाएगा। इसमें किसी तीसरे पक्ष की भूमिका नहीं हो सकती।”

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News