अमेरिकी सांसदों ने भारत एवं चीन में FDA के दवा निरीक्षण कार्यक्रम पर उठाया सवाल

punjabkesari.in Tuesday, Jun 25, 2024 - 04:34 PM (IST)

वाशिंगटन: अमेरिका के तीन शीर्ष सांसदों ने भारत और चीन में खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) के विदेशी दवा निरीक्षण कार्यक्रम पर सवाल खड़ा किया है। एफडीए आयुक्त रॉबर्ट कैलिफ को भेजे पत्र में इन सांसदों ने लिखा कि निरीक्षण के नतीजों में अंतर संस्थागत कमियों तथा एफडीए के विदेशी दवा निरीक्षण कार्यक्रम में विसंगति का एक अन्य उदाहरण जान पड़ता है ।

PunjabKesari

प्रतिनिधि सभा की ऊर्जा एवं वाणिज्य विषयक समिति की अध्यक्ष कैथी मैकमोरिस रॉजर्स, स्वास्थ्य विषयक उपसमिति के अध्यक्ष ब्रेट गुथरी, निगरानी एवं निरीक्षण विषयक उपसमिति के अध्यक्ष मॉर्गन ग्रिफिथ ने जनवरी 2014 से अप्रैल 2024 तक भारत और चीन में एफडीए के निरीक्षण के नतीजों का विश्लेषण करने के बाद 21 मई को यह पत्र लिखा ।

PunjabKesari

उन्होंने लिखा, ‘‘ इस विश्लेषण के परिणाम आश्चर्यजनक हैं और निरीक्षण नतीजों में भारी अंतर उजागर करते हैं। कुछ एफडीए निरीक्षकों ने अपने सभी या करीब-करीब सभी निरीक्षणों में अनुपालन का मुद्दा पाया। अन्य निरीक्षकों को बमुश्किल ही कोई अनुपालन मुद्दा मिला। दो निरीक्षकों को भारत में कुल 24 निरीक्षणों के दौरान एक भी अनुपालन मुद्दा नहीं मिला।''  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News