चीन ने फिर खेला 'टेक्नोलॉजी कार्ड': भारत में iPhone 17 के उत्पादन रोकने के लिए फॉक्सकॉन से करवाया वॉर

punjabkesari.in Thursday, Jul 03, 2025 - 02:05 PM (IST)

Bejing: भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग की चमकती तस्वीर को उस वक्त झटका लगा जब फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी ग्रुप ने भारत में  iPhone संयंत्रों में तैनात अपने चीनी इंजीनियरों को अचानक स्वदेश लौटने को कह दिया । यह कदम ऐसे समय आया है जब Apple  भारत में iPhone 17 के उत्पादन को लेकर सितंबर मध्य तक लॉन्च की तैयारी कर रहा था। सूत्रों के अनुसार, इस फैसले के पीछे संभवतः चीन सरकार का दबाव  है, जो भारत में स्मार्टफोन निर्माण के लिए आवश्यक उपकरणों के निर्यात और तकनीक हस्तांतरण में रोड़े अटका रही है ।

 

  •  चीन ने भारत में iPhone 17 निर्माण में इस्तेमाल होने वाली उन्नत मशीनरी के निर्यात पर अड़ंगा  लगाया।
  •  इसी के साथ फॉक्सकॉन ने करीब 300 चीनी इंजीनियरों और तकनीशियनों को पहले ही स्वदेश भेज दिया ।
  •  अब तक जिन चीनी इंजीनियरों से भारत में ट्रेनिंग और तकनीकी हस्तांतरण हो रहा था, वह पूरी प्रक्रिया अब रुकने की कगार पर है।
     

कौन लेगा जगह ? 
फॉक्सकॉन अब वियतनाम से इंजीनियरों को लाने पर विचार कर रही है, और साथ ही भारत में 1,000 स्थानीय कर्मचारियों की नई भर्ती की योजना पर भी काम कर रही थी। इस कदम से  फैक्ट्री वर्कफोर्स 40,000 तक पहुंचाई जा सकती थी, लेकिन अब वह प्रक्रिया धीमी पड़ सकती है।

 
 भारत सरकार की प्रतिक्रिया 
 इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा: “हमें इससे बहुत बड़ी दिक्कत होती नहीं दिख रही है। हमारे पास अब पर्याप्त स्थानीय प्रशिक्षित जनशक्ति है, और कई कंपनियां अब मशीनें भारत में ही बना रही हैं । चीन के इंजीनियरों के जाने से अधिक से अधिक एक महीने तक बाधा आ सकती है, उससे ज्यादा नहीं।”
 

 Apple की भारत रणनीति पर प्रभाव 

  •  Apple की योजना 2025 में  iPhone 17, 17 Pro, 17 Pro Max और iPhone 17 Air  लॉन्च करने की है।
  •  कंपनी चाहती है कि  2026 तक भारत से 40 अरब डॉलर मूल्य के iPhone का निर्यात हो।
  •  लेकिन इस संकट से iPhone 17 के निर्माण की टाइमलाइन खिसक सकती है और उत्पादन लागत भी बढ़ सकती है।
  • इस मामले पर Apple के प्रवक्ता से प्रतिक्रिया मांगी गई, लेकिन खबर लिखे जाने तक कोई आधिकारिक जवाब नहीं आया ।

 
 

ब्लूमबर्ग की पुष्टि 
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, फॉक्सकॉन ने चीन के सैकड़ों इंजीनियरों को भारत से वापसी के निर्देश दिए हैं। वहीं, Apple के CEO  टिम कुक पहले ही चीनी इंजीनियरों की दक्षता और उत्पादन क्षमता की खुलकर तारीफ कर चुके हैं।भारत को टेक्नोलॉजी मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने की दिशा में यह एकगंभीर कूटनीतिक चुनौती  है। चीन ने दिखा दिया है कि तकनीकी आपूर्ति को रणनीतिक हथियार की तरह  इस्तेमाल किया जा सकता है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News