UP: मुस्लिम परिवार ने पूजा कर अपनाया हिंदू धर्म, बोले- जल्द करेंगे राम मंदिर के दर्शन, इलाके में चर्चा

punjabkesari.in Saturday, Dec 30, 2023 - 11:50 PM (IST)

नेशनल डेस्कः एक तरफ अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तारीख करीब आ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अयोध्या में महर्षि बाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट और अयोध्या धाम जंक्शन का उद्घाटन किया। वहीं, उत्तर प्रदेश के भदोही से खबर सामने आ रही है। यहां एक मुस्लिम परिवार ने हिंदू धर्म अपना लिया है। जानकारी के मुताबिक, भदोही में एक मुस्लिम परिवार ने विंध्याचल में पूजा कर हिंदू धर्म अपना लिया। मुस्लिम से हिंदू बनने वाले परिवार के मुखिया ने कहा कि वो अयोध्या जाकर राम मंदिर के दर्शन करेंगे। भाजपा नेताओं ने हिंदू धर्म अपनाने वाले परिवार को माल्यार्पण और भगवा अंगवस्त्र पहनाते हुए सम्मानित किया है।

दरअसल, पूरा मामला चौरी थाना क्षेत्र के दानू पट्टी का है। यहां मुस्लिम धर्म के हेला समाज से आने वाले छेदी और उनका परिवार बैंड-बाजा बजाने के साथ अन्य छोटे- मोटे काम करता है। इसी बीच छेदी शुक्रवार को अपने परिवार के सभी नौ लोगों को लेकर मिर्जापुर के विंध्याचल धाम गए। वहां उन्होंने पूजा अर्चना की और हिंदू धर्म अपना लिया।

छेदी ने बताया कि वो पहले मुस्लिम थे और कभी-कभी नमाज भी पढ़ते थे, लेकिन अब हिंदू धर्म अपना लिए हैं। इसके लिए उन्होंने विंध्याचल धाम के दर्शन और पूजन किया है। उन्होंने कहा की स्वतंत्र भारत में उन्हें अधिकार है कि वह जहां चाहे जा सकते हैं। अयोध्या जाने को लेकर कहा कि हां जाएंगे, अगर दर्शन करने को मिलेगा, तो रामलला के दर्शन करने जाएंगे।
PunjabKesari
भगवा अंगवस्त्र पहनाकर किया सम्मानित
छेदी के बेटो ने बताया कि जहां उनके पिता हैं, वही वो भी रहेंगे। छेदी के हिंदू धर्म में जाने से इलाके में इसकी जोर शोर से चर्चा है। जैसे ही यह जानकारी नेताओं को मिली, वो छेदी के घर पहुंच कर उनके पूरे परिवार का माल्यार्पण किया और भगवा अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया।

जल्द ही नाम में भी करेंगे बदलाव
उधर, विंध्याचल में पूजा पाठ का एक फोटो सामने आया है, जिसमे मिर्जापुर के भाजपा विधायक रत्नाकर मिश्रा इस परिवार को पूजा कराते दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि छेदी के पांच बेटे हैं, जिनका नाम अनवर, सनवर, गुड्डू, बबलू और गब्बर है। वहीं उनके पांच पोते भी हैं, जिनका नाम शमशाद, अंसार, कैश, आरिफ और सलीम है। छेदी ने बताया है की वो नाम में भी बदलाव करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News