अनवर शेख बने राधेश्याम...इस्लाम छोड़कर अपनाया सनातन धर्म, बोले- हिन्दू धर्म की विशेषताओं ने खींचा ध्यान

punjabkesari.in Thursday, Apr 17, 2025 - 11:55 AM (IST)

नेशनल डेस्क: मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के रहने वाले अनवर शेख ने इस्लाम धर्म छोड़कर सनातन धर्म को अपनाया है। धर्म परिवर्तन के बाद उनका नाम अब राधेश्याम रखा गया है। राधेश्याम ने पूरे विधि-विधान से हिन्दू धर्म को अपनाया। इस दौरान उनका मुंडन कराया गया और गंगाजल से स्नान करवा कर पवित्र किया गया। इसके बाद धार्मिक रीति-रिवाजों के अनुसार उन्हें सनातन धर्म में शामिल किया गया।

सभी ने धर्म परिवर्तन पर राधेश्याम को दी बधाई
इस मौके पर मंदिर परिसर में अनुष्ठान हुआ और भगवान शिव के जयकारे लगाए गए। बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे और सभी ने राधेश्याम को धर्म परिवर्तन की बधाई दी।
PunjabKesari
'बचपन से ही हिन्दू धर्म के रीति-रिवाज प्रभावित करते थे'
राधेश्याम ने बताया कि उन्हें हिन्दू धर्म की परंपराएं, उसका वैभव और सभी के प्रति समान दृष्टिकोण बहुत अच्छा लगता है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में मंदिर और पूजा-पाठ की व्यवस्था सबके लिए समान होती है। उनका कहना है कि बचपन से ही हिन्दू धर्म के रीति-रिवाज उन्हें प्रभावित करते थे, लेकिन उन्होंने इसे समझने और अपनाने में 23 साल का समय लिया।

महिलाओं के प्रति सम्मान ने छोड़ी गहरी छाप
राधेश्याम का मानना है कि हिन्दू धर्म में महिलाओं को देवी के रूप में पूजा जाता है। यहां धरती और नदियों को भी मां का दर्जा दिया जाता है। यह श्रद्धा और सम्मान किसी और धर्म में देखने को नहीं मिलता। राधेश्याम का प्रकृति से भी गहरा लगाव है। पेड़-पौधों से प्रेम और पर्यावरण के प्रति जागरूकता भी उन्हें सनातन धर्म की ओर आकर्षित करती रही।
PunjabKesari
लक्ष्मी से विवाह ने और बढ़ाया जुड़ाव
राधेश्याम ने एक हिन्दू लड़की लक्ष्मी से शादी की है। लक्ष्मी का सनातन धर्म के प्रति लगाव देखकर अनवर और अधिक प्रभावित हुए। हालांकि उन्होंने तुरंत धर्म परिवर्तन नहीं किया। उन्होंने पहले पूरे धर्म को समझा और फिर शांति और श्रद्धा से सनातन धर्म को अपनाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News