एकजुट विपक्ष को 2019 के चुनावों के बाद PM पद के उम्मीदवार पर फैसला करना चाहिए: JD(S)

punjabkesari.in Saturday, Jun 09, 2018 - 10:41 PM (IST)

नई दिल्ली: जद (एस) के महासचिव दानिश अली ने शनिवार को कहा कि अगले साल लोकसभा चुनावों के बाद एकजुट विपक्ष द्वारा प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के मुद्दे पर फैसला होना चाहिए। उन्होंने समान सोच वाले सभी दलों से एक साथ आने और भाजपा को हराने की अपील की। 

उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में पूर्व के तीन मौकों का जिक्र किया जब चुनावों के बाद प्रधानमंत्री का चुनाव हुआ था। उन्होंने कहा, ‘‘ हमारा पहले का अनुभव रहा है कि वी पी सिंह चुनावों के बाद प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनकर उभरे। वर्ष 1996 में लोकसभा चुनावों के बाद एकीकृत मोर्चा का गठन हुआ और एच डी देवगौड़ा प्रधानमंत्री बने। इसी तरह, चुनावों के बाद संप्रग - एक के दौरान मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री चुने गए। ’’ 

अली ने कहा कि बहु पार्टी वाले लोकतंत्र में नेतृत्व का मुद्दा आम चुनावों के बाद ही आता है। उन्होंने कहा, ‘‘ हमें सर्वसम्मति से फैसला करना है कि किन्हें प्रधानमंत्री बनना चाहिए।’’ विपक्षी दलों के एक साथ आने के प्रति भरोसा प्रकट करते हुए अली ने कहा कि उन्हें अहसास हुआ है कि बहुकोणीय मुकाबले से उन्हें मदद नहीं मिलने वाली ।       


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News