गुढ़ा की बर्खास्तगी के बाद केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा, सच बोलने पर कांग्रेस में और लोगों पर हो सकती है कार्रवाई

punjabkesari.in Saturday, Jul 22, 2023 - 11:31 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शनिवार को आरोप लगाया कि गहलोत सरकार राजस्थान में महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के लिए उठने वाली हर आवाज को दबा देगी और सच बोलने के लिए कई अन्य कांग्रेस विधायकों को कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ अपराधों के बारे में राज्य विधानसभा में बोलने के बाद राजेंद्र गुढ़ा को शुक्रवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा अपने मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने का जिक्र करते हुए शेखावत ने यह बात कही।

केंद्रीय मंत्री ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘गुढ़ा की बर्खास्तगी से पता चलता है कि गहलोत सरकार राज्य में महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के लिए संबंधित विधायकों द्वारा उठाई गई हर आवाज को दबा देगी।'' उन्होंने कहा, ‘‘गहलोत किसी भी व्यक्ति को सच बोलने और उनकी सरकार पर सवाल उठाने को बर्दाश्त नहीं कर सकते - चाहे वह उनकी अपनी पार्टी से हो या पार्टी के बाहर से।'' अपनी सुरक्षा पर चिंता जताने वाली ओसियां से कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा का हवाला देते हुये शेखावत ने कहा कि अब उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।

राज्य में विधानसभा चुनाव में बमुश्किल तीन महीने बचे होने पर रोजगार गारंटी विधेयक पेश करने के लिए सरकार का मजाक उड़ाते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि गारंटी वह व्यक्ति दे रहा है जिसके पास अपनी कोई गारंटी नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘वे रोज़गार की गारंटी दे रहे हैं जबकि इसकी कोई गारंटी नहीं है कि वे वापस आएंगे या नहीं। इस सरकार के पास केवल तीन महीने बचे हैं और अब वे यह विधेयक लेकर आए हैं। पहले उन्हें यह विधेयक लाने से किसने रोका था ।''

शेखावत ने अरोप लगाया कि गहलोत सरकार ने साढे़ चार साल के शासन के दौरान एक परिवार और अपने आलाकमान का खजाना भरने के लिये प्रदेश के लोगों का पैसा लूटा है जो राज्य के विकास के लिये था । इस बीच, पूर्व विधायकों एवं अवकाश प्राप्त नौकरशाहों समेत 17 लोग भाजपा में शामिल हुए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News