राहुल गांधी से तुलना करने पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ली चुटकी, ट्विटर यूजर्स से बोले- सीखीं चीजें भुला...

punjabkesari.in Friday, Jul 07, 2023 - 07:07 PM (IST)

नेशनल डेस्कः केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक सोशल मीडिया उपयोगकर्ता द्वारा एक रेस्तरां के कर्मचारियों के साथ उनकी बातचीत और आम लोगों के साथ राहुल गांधी के सीधे संवाद के बीच समानता को लेकर की गई टिप्पणी के बाद कांग्रेस नेता पर कटाक्ष किया है।

कांग्रेस के पूर्व नेता सिंधिया ने बृहस्पतिवार को ग्वालियर में रेस्तरां के कर्मचारियों के साथ बातचीत का एक वीडियो ट्विटर पर अपलोड किया था। उन्होंने ट्वीट किया, “स्वादिष्ट भोजन खाने के साथ-साथ जरूरी है खानसामा से मिलना। आज ग्वालियर प्रवास के दौरान एक रेस्तरां के युवा कर्मचारियों से मिला और खाने एवं स्थानीय मुद्दों पर चर्चा की।”

सिंधिया के ट्वीट व वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक ट्विटर उपयोगकर्ता ने कहा, “राहुल गांधी से सीख रहे हैं। अच्छा है।” सिंधिया ने दो शब्दों में जवाब दिया, “एक्चवली अनलर्निंग (वास्तव में सीखी हुई चीजों को भुला रहा हूं)।”

ट्विटर उपयोगकर्ता ने फिर से सिंधिया पर तंज कसते हुए कहा, “जब मैं आप दोनों की तुलना करता हूं। वह (गांधी) आपसे ज्यादा जमीनी, विनम्र, सच्चे और ईमानदार लगते हैं महाराज। इसलिए उनसे सीखने में कोई बुराई नहीं है।” कांग्रेस में रहने के दौरान गांधी के करीबी माने जाने वाले सिंधिया ने पार्टी से इस्तीफा देकर मार्च 2020 में भाजपा का दामन थाम लिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News