PM Modi को समय खराब नहीं करना चाहिए, तुरंत एक्शन लें, पहलगाम हमले पर बोले राहुल गांधी

punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 09:33 PM (IST)

नेशनल डेस्क : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि पहलगाम आतंकी हमला करने वाले उसकी कीमत चुकाएं और इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ढुलमुल तरीके से नहीं, बल्कि ठोस कार्रवाई करें। कांग्रेस नेता ने बुधवार को पहलगाम हमले के पीड़ित शुभम द्विवेदी के परिवार से कानपुर में मुलाकात की। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने संवाददाताओं से कहा, "मैं आज कानपुर गया, वहां मैंने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उस परिवार के बेटे को बहुत ही निर्मम तरीके से मारा गया।

इस हमले में लोगों को बेहद क्रूर तरीके से मारा गया और बहुत से लोग घायल हुए हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि आतंकियों को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। चाहे वे जहां भी हों, उन्हें इसकी कीमत चुकानी होगी।'' कांग्रेस नेता ने कहा कि आतंकियों को ढुलमुल तरीके से नहीं, बल्कि पूरी मजबूती के साथ करारा जवाब देना है, ताकि उन्हें याद रहे कि हिंदुस्तान के साथ ऐसा नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कार्रवाई करनी है। पूरा विपक्ष सरकार के साथ खड़ा है  हमारा 100 प्रतिशत समर्थन सरकार के साथ है।''

राहुल गांधी ने एक सवाल का जवाब देते हुए इस बात पर जोर दिया, ‘‘यह पूरी तरह स्पष्ट है कि घटना के लिए जिम्मेदार कौन है। जिम्मेदार लोगों को इसकी कीमत चुकानी होगी। प्रधानमंत्री को बिना किसी देरी या भ्रम के निर्णायक और कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।'' उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई जल्द होनी चाहिए। बीते 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 लोगों की हत्या कर दी थी। मारे गए लोगों में ज्यादातर पर्यटक थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News