इंडोनेशिया में बेकाबू भीड़ ने संसद भवन में लगाई आग, 3 की मौत (Video)
punjabkesari.in Saturday, Aug 30, 2025 - 06:39 PM (IST)

International Desk: इंडोनेशिया की एक प्रांतीय राजधानी में गुस्साई भीड़ ने स्थानीय संसद भवन में आग लगा दी, जिसमें कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य झुलस गए। दक्षिण सुलावेसी प्रांत की राजधानी मकास्सर में शुक्रवार देर रात आग लगा दी गई। टेलीविजन पर खबरों में दिखाया गया कि प्रांतीय परिषद की इमारत रात भर जलती रही। स्थानीय आपदा अधिकारी फदली ताहर ने बताया कि बचावकर्मियों ने शनिवार सुबह तक तीन शव बरामद किए, जबकि इमारत से कूदने के बाद पांच लोगों को जलने या हड्डियां टूटने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया।
WATCH: Three people died and five were injured after protesters, angry over lawmakers' pay, set fire to a regional parliament building in Indonesia https://t.co/Zb1GhuT2eN pic.twitter.com/Eo70XjKEQA
— Reuters Asia (@ReutersAsia) August 30, 2025
पश्चिमी जावा के बांडुंग शहर में प्रदर्शनकारियों ने शुक्रवार को एक क्षेत्रीय संसद को भी आग के हवाले कर दिया, लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इंडोनेशिया के दूसरे सबसे बड़े शहर सुरबाया में प्रदर्शनकारियों ने बाड़बंदी को नष्ट करने और वाहनों में आग लगाने के बाद क्षेत्रीय पुलिस मुख्यालय पर धावा बोल दिया। इंडोनेशिया की राजधानी में शनिवार को काफी हद तक शांति लौट आई, क्योंकि अधिकारियों ने जली हुई कारों और प्रदर्शनकारियों के गुस्से की चपेट में आए पुलिस कार्यालयों और बस स्थलों से मलबे को हटा दिया।
जकार्ता में सोमवार को पांच दिन का विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ। यह प्रदर्शन उन खबरों के बाद शुरू हुआ जिनमें कहा गया कि सभी 580 सांसदों को उनके वेतन के अलावा पांच करोड़ रुपिया (3,075 अमेरिकी डॉलर) का मासिक आवास भत्ता मिलता है। पिछले साल शुरू किया गया यह भत्ता जकार्ता के न्यूनतम वेतन से लगभग 10 गुना ज़्यादा है।