महाराष्ट्र में उद्धव शनिवार को रैली को करेंगे संबोधित, भाजपा-मनसे पर साध सकते हैं निशाना

punjabkesari.in Friday, May 13, 2022 - 10:53 PM (IST)

मुंबईः महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे शनिवार को यहां एक रैली को संबोधित करेंगे। संभावना जताई जा रही है कि वह रैली में भाजपा-मनसे पर निशाना साधेंगे, क्योंकि ये दोनों दल हिन्दुत्व, हनुमान चालीसा और मस्जिदों पर लाउडस्पीकर को लेकर उन्हें किनारे करने में जुटे हैं। 

इस रैली का आयोजन उद्धव के आवास ‘मातोश्री' से चंद कदमों की दूरी पर स्थित बांद्रा कुर्ला कांपलेक्स में प्रस्तावित है। रैली में पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक शामिल होंगे। गत वर्ष नवंबर में रीढ़ की हड्डी की सर्जरी के बाद से शिवसेना प्रमुख की यह पहली रैली होगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News