कार में ब्लोअर चलाकर सोने से दो युवकों की मौत, इटावा में मचा हड़कंप
punjabkesari.in Monday, Dec 23, 2024 - 11:07 AM (IST)
नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के इटावा से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, ये दोनों युवक रात के समय ठंड से बचने के लिए अपनी कार में ब्लोअर चला कर सो रहे थे। कार में ऑक्सीजन की कमी होने के कारण, सुबह तक दोनों का दम घुटने से मौत हो गई। घटना का पता तब चला, जब सुबह आसपास के लोगों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। जब दरवाजा खोला गया, तो दोनों युवक मृत पाए गए।
यह मामला इटावा के बसरेहर थाना क्षेत्र का है। यहां पर फोर व्हीलर मैकेनिक शैलेंद्र कुमार ने अपने सहायक समर कुमार के साथ ओमानी कार का इंजन रिपेयर किया। इसके बाद दोनों ब्लोअर ऑन कर गाड़ी के अंदर ही सो गए। दूसरे दिन सुबह लोगों ने देखा तो कार स्टार्ट थी लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आ रही थी। दोनों उसके अंदर अचेत अवस्था में पड़े हुए थे। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। इसके बाद दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
इस घटना में पुलिस अधीक्षक सत्यपाल सिंह का कहना है कि गाड़ी शैलेंद्र मिस्त्री की थी। वे उन्ही की दुकान के सामने गाड़ी में ब्लोअर चलाकर सो गए। ब्लोअर रातभर चलता रहा। इस वजह से शायद दम घुटने से मौत हुई है।