आंधी-तूफान का कहर... चलती कार पर गिरा पेड़, 2 लोगों की मौत

punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 12:55 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में बुधवार रात आए तेज आंधी-तूफान के कारण एक दर्दनाक हादसा हो गया। लखनऊ-बलिया हाईवे पर रामपुर क्षेत्र स्थित एक ढाबे के पास तेज हवाओं के चलते एक विशाल पेड़ सड़क पर चलती कार पर आ गिरा। इस भीषण हादसे में कार सवार दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचा। पेड़ को हटाने के लिए बुलडोजर मंगवाया गया और कई घंटों की मशक्कत के बाद मार्ग को साफ किया जा सका। मृतकों की पहचान 42 वर्षीय जितेन्द्र वर्मा और 45 वर्षीय ओम प्रकाश वर्मा के रूप में की गई है। दोनों किसी निजी कार्य से यात्रा कर रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा इतना गंभीर था कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों की जान बचाने का कोई अवसर नहीं मिला। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह क्षेत्र अक्सर तेज आंधी-तूफानों की चपेट में आता है, लेकिन इसके बावजूद सड़क किनारे खड़े कमजोर और पुराने पेड़ों की समय पर छंटाई या जांच नहीं की जाती। लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मांग की है कि ऐसे पेड़ों की नियमित निगरानी और कटाई सुनिश्चित की जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों। इस दुखद घटना के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है।

ये भी पढ़ें...
- दर्दनाक हादसा: कैंटर से टकराई पुलिस वैन, 4 पुलिसकर्मी और 1 गैंगस्टर की मौके पर मौत

वहीं, आज सुबह अलीगढ़ में भी एक भीषण सड़क हादसा हो गया। लोधा थाना क्षेत्र में हाईवे पर मुलजिमों को लेकर जा रही एक पुलिस वैन सड़क किनारे खड़े एक कैंटर में पीछे से जा घुसी। इस दर्दनाक हादसे में वैन सवार 4 पुलिसकर्मियों और एक गैंगस्टर की मौके पर ही मौत हो गई। 

मृतकों की पहचान दरोगा रामसजीवन, कॉन्स्टेबल बालवीर, कॉन्स्टेबल रघुवीर, चालक चंद्रपाल और बंदी गुलशनवर के रूप में हुई है। इस हादसे में दो अन्य पुलिसकर्मी, सिपाही रघुवीर और शेरपाल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News