Bomb Threats: दिल्ली के दो स्कूलों को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, लोगों में मचा हड़कंप

punjabkesari.in Wednesday, Jul 16, 2025 - 09:52 AM (IST)

नेशनल डेस्क। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर बम की धमकियों का सिलसिला शुरू हो गया है, जिससे शहर में हड़कंप मचा हुआ है। बुधवार की सुबह दक्षिणी दिल्ली के वसंत वैली स्कूल और द्वारका के सेंट थॉमस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पुलिस के अनुसार ये धमकियाँ दोनों स्कूलों को ईमेल के ज़रिए भेजी गई हैं। पुलिस फिलहाल इस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

 

स्कूल खाली कराए गए, बम निरोधक दस्ता मौके पर

धमकी मिलने के बाद एहतियातन पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और दोनों स्कूलों को खाली करवा लिया गया है। साथ ही बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुँचकर स्कूल के अंदर चप्पे-चप्पे की जांच कर रहा है। सुरक्षा एजेंसियाँ किसी भी संदिग्ध वस्तु की तलाश में जुटी हुई हैं।

आपको बता दें कि यह कोई पहली घटना नहीं है। मंगलवार को भी द्वारका के सेंट थॉमस स्कूल को ऐसी ही धमकी दी गई थी। इसी तरह की एक धमकी दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित सेंट स्टीफन कॉलेज को भी मिली थी। पुलिस फिलहाल इस बात का पता लगा रही है कि ये धमकियाँ कहाँ से दी जा रही हैं और इसके पीछे किसका हाथ है।

यह भी पढ़ें: दुनिया को पछाड़ यह राज्य बना 'डिजिटल रफ्तार' का बादशाह, हर दिन घंटों ऐप्स पर, बना डेटा का सरताज

देश के आर्थिक केंद्र BSE को भी मिली थी धमकी

दिल्ली के साथ-साथ देश का आर्थिक नर्व सेंटर कहे जाने वाले बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) को भी हाल ही में बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इस घटना के बाद BSE के आसपास की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। यह धमकी BSE की आधिकारिक वेबसाइट पर भेजे गए एक ईमेल में दी गई थी, जिसमें स्टॉक एक्सचेंज की इमारत को उड़ाने की बात कही गई थी।

लगातार मिल रही इन धमकियों से सुरक्षा एजेंसियाँ हाई अलर्ट पर हैं और लोगों में चिंता का माहौल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News