हैदराबाद एयरपोर्ट पर मिली बम की धमकी, बहरीन की फ्लाइट मुंबई डायवर्ट
punjabkesari.in Sunday, Nov 23, 2025 - 03:00 PM (IST)
नेशनल डेस्क : राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय (RGI) एयरपोर्ट को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर आ गईं। इस धमकी भरे ईमेल के कारण बहरीन से हैदराबाद आ रही एक अंतर्राष्ट्रीय उड़ान को मुंबई डायवर्ट करना पड़ा।
फ्लाइट को किया गया डायवर्ट
बम की धमकी मिलने के बाद अधिकारियों ने तत्काल कदम उठाए। बहरीन से हैदराबाद आने वाली फ्लाइट जो 22 नवंबर को रात 10:33 बजे रवाना हुई थी, उसे हैदराबाद में लैंडिंग से पहले ही मुंबई डायवर्ट कर दिया गया। यह फ्लाइट आज (23 नवंबर) सुबह 11:31 बजे मुंबई में सुरक्षित लैंड हुई। एयरपोर्ट के कस्टमर सर्विस डिपार्टमेंट को शुक्रवार को यह धमकी भरा ईमेल मिला। ईमेल में दावा किया गया था कि एयरपोर्ट के अराइवल एरिया (Arrival Area) में बम फटेगा। ईमेल भेजने वाले ने सुरक्षा जांच करने और यात्रियों को तत्काल खाली कराने का सुझाव दिया था।
जांच में निकली धमकी झूठी
सूचना मिलते ही एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया। संदिग्ध और लावारिस सामान की गहन जांच के लिए स्निफर डॉग्स और बम डिस्पोजल स्क्वॉड को तैनात किया गया। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे एयरपोर्ट परिसर की अच्छी तरह से तलाशी ली। विस्तृत जांच के बाद पुलिस ने स्पष्ट किया कि ईमेल में दी गई बम की धमकी झूठी (फर्जी) निकली और मौके से कोई विस्फोटक सामग्री बरामद नहीं हुई। फिलहाल, अधिकारी इस ईमेल के स्रोत की जांच कर रहे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह धमकी किसने और क्यों भेजी थी।
हाल के दिनों में कई फर्जी धमकियां
पुलिस ने बताया कि यह कोई पहली घटना नहीं है। कुछ दिन पहले ही, RGIA एयरपोर्ट को बम की धमकी वाला एक और ईमेल मिला था, जिसे बाद में नकली घोषित कर दिया गया था। मंगलवार को भी इसी तरह का ईमेल भेजा गया था, जिसमें एयरपोर्ट परिसर में विस्फोटक रखे होने का दावा किया गया था। अधिकारियों ने कहा कि देश में हाल के हफ्तों में एयरपोर्ट, कोर्ट और स्कूलों को ऐसे कई खतरे मिले हैं, जिनमें से अधिकतर फर्जी साबित हुए हैं। हालांकि, उन्होंने जोर दिया कि सुरक्षा एजेंसियां ऐसी किसी भी सूचना को हल्के में नहीं ले सकती हैं और हर धमकी की गंभीरता से जांच की जा रही है।
