शव का अंतिम संस्कार… कफन हटाते ही मच गया हड़कंप, 2 लोग गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, Nov 27, 2025 - 11:47 PM (IST)
नेशनल डेस्क: हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट स्थित गंगा घाट पर गुरुवार को एक ऐसी घटना सामने आई, जिसने सभी को स्तब्ध कर दिया। चार युवक हरियाणा नंबर की i20 कार में पहुंचे और एक शव जैसा पैक किया हुआ ढांचा लेकर सीधे उसका अंतिम संस्कार करने लगे। स्थानीय लोगों को उनकी गतिविधियों पर शक हुआ, और जो सच सामने आया, उसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी।
कफन हटते ही खुला राज- शव नहीं, प्लास्टिक का पुतला!
जैसे ही लोगों ने आगे बढ़कर कफन हटाया, वहां किसी मृत व्यक्ति का शरीर नहीं बल्कि प्लास्टिक का पुतला मिला। यह देखकर भीड़ भड़क उठी और दो युवकों को मौके पर ही पकड़ लिया गया, जबकि दो अन्य युवक कार छोड़कर फरार हो गए। पकड़े गए युवकों को तुरंत पुलिस के हवाले कर दिया गया।
शक गहराया- क्या ये किसी बड़ी धोखाधड़ी की साजिश?
घटना के बाद स्थानीय लोगों और जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र जारी करने वाले कर्मचारियों ने आशंका जताई कि:
- किसी जीवित व्यक्ति को मृत दिखाकर बीमा राशि हड़पने की साजिश हो सकती है
- या किसी अपराधी को मृत घोषित कर बचाने की कोशिश
- इसके अलावा किसी बड़े अपराध की तैयारी होने की संभावना भी जताई जा रही है
मामले ने पूरे क्षेत्र में गंभीर चर्चा छेड़ दी है।
पुलिस की कार्रवाई- दो गिरफ्तार, दो फरार
गढ़ कोतवाली के इंस्पेक्टर मनोज बालियान के अनुसार:
- दो युवकों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी गई है
- फरार दो युवकों की तलाश जारी
- हरियाणा नंबर की i20 कार बरामद
- पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि पुतले को शव बताकर अंतिम संस्कार करने की असली वजह क्या थी
ब्रजघाट में दहशत और सवालों की भरमार
घटना के बाद पूरे इलाके में चर्चाओं का दौर जारी है। आखिर कौन लोग थे ये चार युवक? क्यों जरूरत पड़ी प्लास्टिक के पुतले को मृत बताने की? इसके पीछे किसकी योजना चल रही थी?
