कुवैत से हैदराबाद जा रही indigo flight में Human Bomb! सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप, तुरंत अलर्ट जारी
punjabkesari.in Tuesday, Dec 02, 2025 - 08:59 AM (IST)
नेशनल डेस्क: कुवैत से तेलंगाना के हैदराबाद के लिए उड़ान भर रही indigo flight को मंगलवार सुबह बम धमकी मिलने के बाद मुंबई की तरफ डायवर्ट करना पड़ा। उड़ान संख्या 6E1234 को भेजे गए एक ईमेल में दावा किया गया था कि विमान में एक Human Bomb मौजूद है। यह धमकी भरा मेल दिल्ली एयरपोर्ट के आधिकारिक सिस्टम पर प्राप्त हुआ, जिसके बाद तुरंत सुरक्षा अलर्ट जारी कर दिया गया।
Mumbai के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग की तैयारी पहले से कर ली गई थी। सुरक्षा एजेंसियां, बम डिटेक्शन एंड डिस्पोज़ल स्क्वॉड और अन्य इमरजेंसी टीमें रनवे पर तैनात रहीं। विमान—एयरबस A321—ने कुवैत से रात 1:56 बजे उड़ान भरी थी और सुबह 8:10 बजे सुरक्षित रूप से मुंबई में उतरा। इंडिगो एयरलाइंस की ओर से आधिकारिक बयान अभी तक जारी नहीं किया गया है।
कुछ दिन पहले भी मिल चुकी थी धमकी
इससे पहले 23 नवंबर को बहरीन से हैदराबाद आ रही एक फ्लाइट को भी बम धमकी के कारण मुंबई डायवर्ट करना पड़ा था। उस मामले में भी सुरक्षा जांच के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली और धमकी को झूठा पाया गया था। मुंबई में उतारी गई ताज़ा फ्लाइट की भी गहन जांच जारी है, और शुरुआती जानकारी के मुताबिक अब तक कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है।
