स्पाइसजेट के विमान से सफर करने वाले 2 यात्री कोरोना पॉजिटिव

punjabkesari.in Wednesday, May 27, 2020 - 11:50 PM (IST)

नई दिल्लीः देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं अब 25 मई को अहमदाबाद से गुवाहाटी तक स्पाइसजेट के विमान से सफर करने वाले दो यात्रियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। यात्रियों ने SG-8194(अहमदाबाद-दिल्ली) और SG-8152 (दिल्ली-गुवाहाटी) विमान से यात्रा की थी। 
PunjabKesari
देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1.51 लाख के पार पहुंच गया है। अब तक 4 हजार 337 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि ठीक होने वालों का आंकड़ा 64 हजार से अधिक है। देश में 83 हजार से अधिक एक्टिव केस हैं।

वहीं महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना से 105 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान कोरोना के 2190 नए मामले भी सामने आए हैं। महाराष्ट्र में कोरोना से अब तक 1897 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं राज्य में मरीजों की संख्या 56 हजार 998 हो गई है। इसमें से 37 हजार 125 एक्टिव केस हैं। 17 हजार 918 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News