लापरवाही या हादसा, स्कूल से लौट रहीं दो मासूम बच्चियों की ट्रेन से कटकर मौत, इलाके में तनाव

punjabkesari.in Saturday, Sep 20, 2025 - 01:23 AM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली के नांगलोई रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में दो नाबालिग लड़कियों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हादसे के बाद आक्रोशित भीड़ ने रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया, जिससे कुछ समय तक ट्रेन सेवाएं बाधित रहीं। 

अधिकारी के मुताबिक, स्थिति को संभालने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया। उन्होंने बताया कि घटना दोपहर करीब एक बजे सुखी नहर के पास हुई, जब दोनों लड़कियां ट्रेन संख्या 12485 की चपेट में आ गईं। अधिकारी के अनुसार, घायल हालत में दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि लड़कियों की पहचान सात वर्षीय रौनक खातून और आठ वर्षीय शाइस्ता के रूप में हुई है, जो प्रेम नगर क्षेत्र की रहने वाली थीं। 

अधिकारी ने बताया कि हादसे की खबर फैलते ही लगभग 700 स्थानीय लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए और पटरी पर बैठकर विरोध जताया। उन्होंने बताया कि पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और ट्रेन की आवाजाही बहाल की। पुलिस के अनुसार, दोनों लड़िकयां स्कूल से लौटते समय रेल पटरी पार कर रही थीं, तभी यह हादसा हुआ। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और जांच जारी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News