सावधान दिल्लीवालो! 2 दिन बाद लौटेगी हड्डी कंपा देने वाली ठंड, कई इलाकों में पड़ेगी भारी बारिश, अगले 48 घंटे बेहद मुश्किल

punjabkesari.in Wednesday, Dec 03, 2025 - 09:24 AM (IST)

नेशनल डेस्क। दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में मौसम एक बार फिर तेजी से करवट लेने वाला है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी की है कि आने वाले दिनों में हाड़ गलाने वाली ठंड (Biting Cold) के साथ कोहरा (Fog) भी कहर बरपाएगा। वहीं दक्षिण भारत में तमिलनाडु (Tamil Nadu) समेत कई राज्यों में भारी बारिश (Heavy Rainfall) की भी चेतावनी जारी की गई है।

दिल्ली में पारा लुढ़केगा, शीत लहर का प्रकोप

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले कुछ दिनों में पारा (Temperature) तेजी से नीचे आएगा और शीत लहर (Cold Wave) का प्रकोप और बढ़ेगा। दिल्ली में न्यूनतम तापमान लुढ़ककर 7.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है और कोहरे की चादर ने दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अपनी आगोश में ले लिया है। आईएमडी ने 5 दिसंबर को शीत लहर की चेतावनी दी है जिसके साथ न्यूनतम पारा गिरकर 6 डिग्री तक जा सकता है। दिसंबर का पहला दिन 5.7 डिग्री के साथ अभी तक का सबसे सर्द दिन रहा था। मौसम विभाग का कहना है कि 5 दिसंबर से मौसम फिर बदलेगा और गलाने वाली ठंड का अहसास राजधानी के लोगों को हो सकता है।

शहर न्यूनतम तापमान (लगभग) अधिकतम तापमान (लगभग)
नोएडा 10 डिग्री 23 डिग्री
गाजियाबाद 11 डिग्री 25 डिग्री
मेरठ 8 डिग्री 25 डिग्री
गुरुग्राम 15 डिग्री 24 डिग्री

PunjabKesari

 

प्रदूषण और कोहरे का डबल अटैक

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की मार कम नहीं हुई है। आनंद विहार और चांदनी चौक जैसे इलाकों में एक्यूआई (AQI) लगातार 400 के पार बना हुआ है। चूंकि दिल्ली-एनसीआर में अभी बारिश के कोई आसार नहीं हैं इसलिए वायु प्रदूषण से फिलहाल राहत मिलने के संकेत नहीं हैं। 6 दिसंबर से कोहरा और घना (Dense) होने की चेतावनी जारी की गई है।

शीत लहर और पश्चिमी विक्षोभ

मेटियोरोलॉजी एंड क्लाइमेट चेंज के हेड महेश पलावत का कहना है कि अगले 1-2 दिनों में तापमान में तेज गिरावट आएगी। दिसंबर के दूसरे हफ्ते से शीत लहर का दौर शुरू होगा जिससे ठिठुरन (Shivering) का अहसास बढ़ेगा। कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी (Snowfall) के नए दौर के साथ दिल्ली-एनसीआर में शीत लहर का असर बढ़ेगा। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से हिमालय के ऊपरी इलाकों में हल्की बर्फबारी के आसार हैं।

PunjabKesari

 

तमिलनाडु में भारी बारिश का अलर्ट

जहां उत्तर भारत में ठंड बढ़ रही है वहीं दक्षिण भारत में मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी दी है:

  • विक्षोभ: मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि तमिलनाडु के आसपास विक्षोभ (Depression) बन रहा है।

  • चक्रवात: चक्रवात दित्वाह भी कमजोर होते हुए दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उत्तरी तमिलनाडु तथा पुडुचेरी से होते हुए आगे बढ़ रहा है।

  • प्रभावित क्षेत्र: नेल्लोर, कडलोर से लेकर चेन्नई जैसे तटीय इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News