मुंबई के साकीनाका में फैक्ट्री में लगी भीषण आग पर पाया गया काबू, दो की मौत

punjabkesari.in Saturday, Dec 28, 2019 - 11:16 PM (IST)

मुंबईः साकी नाका में शुक्रवार को लगी आग में खाक हुए कपड़े के एक गोदाम के भीतर से दो शव बरामद किए गए हैं। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त (जोन 10) पीयूष गोयल ने कहा कि आरती लालजी जयसवाल (25) और पीयूष धीरज कटाड़िया (42) का शव शनिवार तड़के गोदाम के भीतर बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए राजावाड़ी अस्पताल भेजा गया है।

गोयल ने कहा, “इस संबंध में दुर्घटनावश हुई मौत का एक मामला दर्ज किया गया है।” साथ ही उन्होंने कहा कि आग में लापता हुए अन्य लोगों की तलाश जारी है। साकी नाका के खैरानी मार्ग पर शुक्रवार शाम आशापुरा परिसर स्थित गोदामों में भयंकर आग लग गई थी।

इस आग को बुझाने के लिए दमकल की 10 गाड़ियों और पानी के नौ टैंकरों को लगाया गया था। अधिकारी ने बताया कि खबरों के मुताबिक 30 से 35 गोदाम आग की चपेट में आए, जिनमें कुछ रासायनिक पदार्थ रखे हुए थे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Related News