दो बाइकों की हुई टक्कर, तीन की मौके पर हुई मौत, एक की हालत गंभीर

punjabkesari.in Monday, Mar 03, 2025 - 02:16 PM (IST)

नेशनल डेस्क। एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। ओडिशा के मयूरभंज में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई.जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। रविवार को दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसमें तीन लोगों ने मौके पर ही दम दोड़ दिया. हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की पहचान 60 साल के मातरम गगराई और 26 साल के रजत कुमार चट्टार के रूप में हुई है जबकि तीसरे मृतक की पहचान  अभी तक नहीं हो पाई है। 

जानकारी के अनुसार, यह हादसा करंजिया-खिचिंग रोड पर महादेवसल के पास हुआ है। पुलिस के मुताबिक मरने वालों में से दो की पहचान कर ली गई है। मृतकों में 60 साल का मातरम गगराई और 26 साल का रजत कुमा चट्टार शामिल हैं, जबकि तीसरे मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम से तीसरे मृतक की पहचान का पता चले गा। 

रारुआन थाना से प्रभारी सुमंत सेठी ने बताया कि यह हादसा तेज गति से आ रही दो बाइकों के आमने-सामने टकराने से हुआ. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया है. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कारवाया गया।

इस दुर्घटना में घायल को करंजिया उप-मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. डॉक्टर लगातार उसकी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. रारुआन पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और हादसे की जांच की जा रही है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि दुर्घटना तेज गति के कारण हुई या किसी अन्य कारण से हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Rana

Related News