ये भारतीय खिलाड़ी हुआ सड़क हादसे का शिकार, बाइक ने मारी टक्कर

punjabkesari.in Thursday, May 15, 2025 - 06:38 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। भारतीय साइकिल चालक ईसो अल्बान सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए हैं। 24 साल के अल्बान अपनी ट्रेनिंग के दौरान साइकिल चला रहे थे, तभी दो बाइक सवारों ने तेज़ गति से आकर उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे में उनकी साइकिल बुरी तरह से टूट गई, लेकिन वह किसी गंभीर चोट से बच गए। उन्होंने इस दुर्घटना के बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी दी।

ईसो अल्बान ने बताया कि बाइक सवारों ने 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से उनकी साइकिल को टक्कर मारी। सबसे हैरानी की बात यह है कि अल्बान अपने लेन में चल रहे थे, फिर भी बाइक सवारों ने टक्कर मारी और बाद में उन्हें ही दोषी ठहराने की कोशिश की। अल्बान ने कहा कि इन बाइक सवारों को अपनी गलती का कोई अफसोस नहीं था।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Esow Alban (@esowalbanofficial)

अल्बान ने बताया, "मुझे सिर्फ कुछ खरोंच आई है। मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मैं इस दुर्घटना में सुरक्षित बच गया। मैं अपने कोच, टीम कोच और अधिकारियों का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने मेरी मदद की। यह और भी बुरा हो सकता था, सिर्फ मेरे लिए नहीं, बल्कि सड़क पर किसी भी साइकिल चालक के लिए।"

ईसो अल्बान ने सभी से अपील की कि वे साइकिल चालकों का सम्मान करें और उन्हें सड़क पर सुरक्षा प्रदान करें। ईसो अल्बान अब तक इंटरनेशनल लेवल पर कई मेडल जीत चुके हैं। वह 2018 जूनियर ट्रैक वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने वाले पहले भारतीय साइकिल चालक बने थे। 2019 में उन्होंने जूनियर एशियन ट्रैक चैंपियनशिप में 3 गोल्ड मेडल भी जीते थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News