नोएडा में तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत

punjabkesari.in Saturday, May 24, 2025 - 05:43 PM (IST)

नेशनल डेस्क: नोएडा में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई। यह हादसा नोएडा के सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन के पास उस वक्त हुआ जब एक अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि व्यक्ति मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गया।

कैलाश अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत
पुलिस द्वारा घायल को तुरंत पास के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों के अनुसार, व्यक्ति को सिर और शरीर में गंभीर चोटें आई थीं और अस्पताल लाए जाने से पहले ही वह अचेत अवस्था में था।

मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई
थाना सेक्टर 49 के प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सैनी ने बताया कि मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है ताकि टक्कर मारने वाले वाहन और चालक की पहचान की जा सके।

पुलिस कर रही है जांच, आरोपी फरार
फिलहाल अज्ञात वाहन चालक फरार है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और घटनास्थल के पास लगे कैमरों और प्रत्यक्षदर्शियों की मदद से जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्दी ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News