कोहली के संन्यास पर छलका दिग्गजों का दर्द, शास्त्री बोले- वक्त सही था, गंभीर बोले- मैदान पर शेर की कमी खलेगी
punjabkesari.in Monday, May 12, 2025 - 03:06 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल और आक्रामक टेस्ट कप्तानों में शुमार विराट कोहली ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। इस फैसले ने उनके चाहने वालों को भावुक कर दिया है। भारत के लिए 14 साल तक लाल गेंद से खेलते हुए विराट ने न सिर्फ रिकॉर्ड बनाए, बल्कि टेस्ट क्रिकेट को नया जीवन भी दिया। 123 टेस्ट मैचों में विराट कोहली ने 48.60 की औसत से 9230 रन बनाए। इनमें 30 शतक और 29 अर्धशतक शामिल हैं। भारत के लिए उन्होंने कई यादगार पारियां खेलीं, खासकर विदेशी धरती पर।
शास्त्री बोले- सही फैसला, समय की नब्ज पहचान ली विराट ने
टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने कोहली के इस फैसले को समझदारी भरा बताया। उन्होंने कहा- "विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास एक परिपक्व फैसला है। जब आप मानसिक रूप से तैयार होते हैं और खुद से सच्चे होते हैं तभी ऐसा कठिन कदम उठा सकते हैं।" शास्त्री ने यह भी कहा कि विराट ने टेस्ट क्रिकेट को जुनून और आक्रामकता से जिया। उन्होंने भारत की टेस्ट टीम को एक नई पहचान दी और दुनिया भर में जीतने की आदत डाली।
गंभीर की भावुक प्रतिक्रिया- कोहली जैसे शेर को मिस करेंगे
टीम इंडिया के पूर्व ओपनर और कोच गौतम गंभीर भी विराट के फैसले से भावुक नज़र आए। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- "शेर जैसे जुनून और जोश के साथ खेलने वाला विराट कोहली अब टेस्ट में नहीं दिखेगा। उसे मिस करेंगे।" गंभीर और कोहली के रिश्ते भले मैदान पर गर्मागर्म रहे हों, लेकिन इस प्रतिक्रिया ने साफ कर दिया कि क्रिकेट जगत में विराट की मौजूदगी कितनी अहम थी।
A man with lion’s passion!
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) May 12, 2025
Will miss u cheeks…. pic.twitter.com/uNGW7Y8Ak6
क्रिकेट फैंस भी हुए भावुक, सोशल मीडिया पर उमड़ा प्यार
कोहली के टेस्ट संन्यास की घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर फैंस की भावनाओं का सैलाब आ गया। किसी ने उन्हें 'King of Test Cricket' कहा तो किसी ने लिखा- 'ये अंत नहीं, एक युग का विदाई है।' ट्विटर पर #ThankYouVirat और #KingKohli ट्रेंड करता रहा।
कोहली का टेस्ट सफर: यादगार पारियां और ऐतिहासिक जीतें
-
पहला टेस्ट: साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू
-
सबसे ज्यादा रन: 254* बनाम साउथ अफ्रीका
-
कप्तानी में जीत: 68 में से 40 टेस्ट में भारत को जिताया
-
विदेश में ऐतिहासिक जीत: ऑस्ट्रेलिया को उसी की धरती पर हराने वाले पहले एशियाई कप्तान बने
विराट कोहली क्यों बने खास टेस्ट क्रिकेट में?
-
फिटनेस और फॉर्म पर जबरदस्त फोकस
-
हर मैच में 100% देना
-
आक्रामक कप्तानी, लेकिन क्रिकेट की मर्यादा में रहकर
-
युवा खिलाड़ियों को मौका और आत्मविश्वास देना
-
टेस्ट क्रिकेट को ग्लैमर देने वाले गिने-चुने खिलाड़ी