अमृतसर में ज़हरीली शराब का कहर: तीन गांवों में पसरा मातम, 15 की मौत, कई गंभीर
punjabkesari.in Tuesday, May 13, 2025 - 11:15 AM (IST)

नेशनल डेस्क: पंजाब के अमृतसर ज़िले में एक बार फिर ज़हरीली शराब का ज़हर घुल गया है, और इस बार इसकी सबसे ज्यादा मार मजीठा क्षेत्र के गांवों पर पड़ी है। यह हादसा सिर्फ एक कानून-व्यवस्था की चूक नहीं, बल्कि लापरवाही की वह दर्दनाक तस्वीर है जो 15 परिवारों को उजाड़ चुकी है और कई को अस्पताल के बिस्तर तक पहुंचा चुकी है।
एक रात में उजड़ गए तीन गांव
सोमवार रात अमृतसर के भुल्लर, टांगरा और संधा गांवों में अचानक लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी। उल्टियां, चक्कर और बेहोशी जैसे लक्षण सामने आते ही हड़कंप मच गया। जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक कई लोगों की हालत बेहद गंभीर हो चुकी थी। अस्पताल ले जाने के बावजूद अब तक 15 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 6 से ज्यादा लोग जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं।
#WATCH | Punjab: 14 people dead and 6 hospitalised after allegedly consuming spurious liquor in Amritsar's Majitha
— ANI (@ANI) May 13, 2025
SSP Amritsar Rural Maninder Singh says," Four local suppliers arrested yesterday revealed the name of a liquor supplier named Prabhjeet. This man told us about a… pic.twitter.com/PQ4B0rHHmd
मजदूरों ने पी थी नकली शराब
जानकारी के मुताबिक, मरने वाले अधिकतर लोग गांव में ही ईंट भट्ठों पर मजदूरी करने वाले गरीब परिवारों से थे। बताया जा रहा है कि उन्होंने एक स्थानीय आपूर्तिकर्ता से सस्ती शराब खरीदी थी, जो दरअसल नकली और जहरीली निकली। शुरुआती जांच में शराब में खतरनाक केमिकल की मौजूदगी के संकेत मिले हैं।
मेडिकल टीमें कर रहीं घर-घर जांच
अमृतसर की डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने इस हादसे को "दुर्भाग्यपूर्ण त्रासदी" बताया और कहा कि प्रशासन ने तुरंत एक्शन लेते हुए पांच गांवों में मेडिकल टीमें रवाना की हैं, जो घर-घर जाकर लोगों की जांच कर रही हैं। उन्होंने कहा, “चाहे किसी में लक्षण हों या नहीं, हम सभी को एहतियातन अस्पताल ले जा रहे हैं ताकि समय रहते इलाज हो सके।”
चार आरोपी गिरफ्तार, जांच जारी
पुलिस ने अब तक चार आरोपियों को हिरासत में लिया है, जो इस नकली शराब की सप्लाई से जुड़े बताए जा रहे हैं। इनके खिलाफ मजीठा थाने में केस दर्ज किया गया है और पूछताछ जारी है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि यह शराब कहां से आई और इसमें कौन-कौन शामिल है।
सरकार का दावा – "मौतों का आंकड़ा और न बढ़े"
प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि मृतकों के परिवारों को मदद दी जाएगी और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही यह सुनिश्चित करने की कोशिश की जा रही है कि किसी और की जान इस जहरीली शराब की भेंट न चढ़े।