ट्रक और कार की जबरदस्त टक्कर, दो बच्चों सहित 4 ने मौके पर तोड़ा दम

punjabkesari.in Saturday, May 24, 2025 - 03:03 PM (IST)

नेशनल डेस्क. आंध्र प्रदेश के कडप्पा जिले में शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में दो बच्चों सहित चार लोगों की मौत हो गई। एक ट्रक ने एक कार को टक्कर मार दी, जिससे यह दर्दनाक घटना हुई।

हादसे का विवरण

पुलिस के अनुसार, बेंगलुरु के सॉफ्टवेयर इंजीनियर श्रीकांत अपने परिवार के साथ चिंतापुट्टायपल्ली गांव जा रहे थे। सुबह करीब 9:30 बजे गुव्वलचेरुवु घाट रोड पर उनकी कार हादसे का शिकार हो गई।

पुलिस अधिकारी ने बताया, "श्रीकांत अपनी कार से कडप्पा की ओर जा रहे थे और उनके पीछे फर्नीचर से लदा एक ट्रक आ रहा था। एक मोड़ पर ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी।" इस टक्कर से कार में सवार कुल छह लोगों में से चार की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतकों की पहचान और घायलों की स्थिति

हादसे में जान गंवाने वालों में श्रीकांत, उनकी पत्नी, बेटी और एक भतीजा शामिल हैं। हादसे में घायल हुए दो अन्य वयस्कों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में FIR दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News