BBC डॉक्यूमेंट्री पर मेरा पीएम मोदी की आलोचना वाला पोस्ट ट्विटर ने हटाया: डेरेक ओ ब्रायन का दावा

punjabkesari.in Saturday, Jan 21, 2023 - 05:21 PM (IST)

नेशनल डेस्क; तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने आरोप लगाया कि बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को लेकर उनके एक पोस्ट को ट्विटर ने हटा दिया है। उन्होंने दावा किया कि उनके इस पोस्ट में अल्पसंख्यकों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रवैये को बेनकाब किया गया था। ‘माइक्रोब्लॉगिंग साइट' से मिले एक ई-मेल को पोस्ट करते हुए ओ ब्रायन ने इसे ‘पाबंदी' (सेंसरशिप) करार दिया।
 

इस ई-मेल में कहा गया है कि उनके ट्वीट को भारत सरकार के अनुरोध पर डिलीट किया गया, जिसमें दावा किया गया था कि यह भारतीय कानून का उल्लंघन करता है। टीएमसी नेता और राज्यसभा सदस्य ने आरोप लगाया कि, ‘‘सेंशरशिप। ट्विटर-इंडिया ने बीबीसी डॉक्यूमेंट्री पर मेरे ट्वीट को हटा दिया, इसे लाखों लोगों ने देखा था। एक घंटे की बीबीसी डॉक्यूमेंट्री में बेनकाब किया गया है कि किस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अल्पसंख्यकों से नफरत करते हैं।'' उन्होंने ट्विटर से मिले ई-मेल को भी पोस्ट किया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News