आदमपुर में जवानों से बोले पीएम मोदी- ‘घर में घुसकर मारेंगे…’
punjabkesari.in Tuesday, May 13, 2025 - 04:49 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह अचानक पंजाब के आदमपुर एयरबेस पहुंचे। इस दौरे की एक तस्वीर ने पाकिस्तान के झूठे दावों को तुरंत गलत साबित कर दिया। तस्वीर में मोदी जवानों का अभिवादन कर रहे थे और उनके पीछे मिग-29 विमान और एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम सुरक्षित खड़े थे।
दावों की हवा निकली-
पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसके जेएफ-17 लड़ाकू विमानों से दागी गई मिसाइलों ने आदमपुर में एस-400 वायु रक्षा प्रणाली को नष्ट कर दिया है। मोदी की इस तस्वीर ने इस दावे को पूरी तरह से गलत साबित कर दिया।
सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता-
इस दौरे से यह भी साफ हुआ कि मोदी देश की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से समर्पित हैं।
आतंकवाद पर सख्त संदेश-
बाद में मोदी ने वायुसेना के जवानों से बात करते हुए कहा कि पाकिस्तान में आतंकवादियों के छिपने की कोई जगह नहीं है। "हम उन्हें उनके घर में घुसकर मारेंगे और बचने का मौका नहीं देंगे।"