पहलगाम हमले को लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे का बड़ा दावा- ‘पीएम मोदी को 3 दिन पहले भेजी गई थी खुफिया रिपोर्ट’

punjabkesari.in Tuesday, May 06, 2025 - 04:36 PM (IST)

aनेशनल डेस्क: पहलगाम हमले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि इस हमले से पहले पीएम मोदी को एक खुफिया रिपोर्ट दी गई थी, जिसके बाद उनका कश्मीर का दौरा कैंसिल किया गया था। झारखंड में हुई रैली में संबोधन के दौरान खड़गे ने दावा किया है कि इस हमले के तीन दिन पहले पीएम को रिपोर्ट भेजी गई थी। अब ये हमला होने के पीछे इंटेलिजेंस फेलियर है।

PunjabKesari

खड़गे ने उठाया सवाल-

उन्होंने सवाल उठाया कि, "सरकार ने इसे स्वीकार किया है और अब वे इसमें सुधार करेंगे। अगर सरकार इस बारे में जानती थी तो उन्होंने कुछ किया क्यों नहीं? मुझे पता चला कि हमले से तीन दिन पहले पीएम मोदी को खुफिया रिपोर्ट भेजी गई थी। इसके बाद ही उनका कश्मीर दौरा रद्द किया गया। मैंने यह अखबार में भी पढ़ा है।"


PunjabKesari

22 अप्रैल को हुआ था हमला -

बता दें कि पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी जबकि 17 घायल हुए थे. यह हमला पहलगाम की बैसरन घाटी में किया गया था, जिसमें आतंकियों ने चुन-चुनकर लोगों को निशाना बनाया था। पहलगाम अटैक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हुई सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी (CCS) ने सिंधु जल संधि को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया था। यह पहली बार है जब भारत ने इतनी बड़ी और सख्त कार्रवाई की गई। भारत और पाकिस्तान के बीच तीन बड़ी जंग हो चुकी है लेकिन पहले कभी भी इस संधि को स्थगित नहीं किया गया।=

कैबिनेट कमेटी की बैठक में लिए गए फैसलों के बारे में विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया था कि 1960 की सिंधु जल संधि तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दी गई। यह रोक तब तक रहेगी, जब तक पाकिस्तान क्रॉस बॉर्डर टेरेरिज्म को अपना समर्थन देना बंद नहीं करता।

भारत में बंद किए पाकिस्तानी यू-ट्यूब चैनल-

इसके बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान से जुड़े कई यूट्यूब चैनल भी भारत में बैन कर दिए थे। साथ ही पाकिस्तानी विमानों के लिए भारतीय एयरस्पेस को भी 23 मई तक के लिए बंद कर दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News