आ रहा है TVS Jupiter 110 स्कूटर का नया वर्जन, कंपनी ने टीजर कर किया लॉन्च डेट का खुलासा
punjabkesari.in Tuesday, Aug 20, 2024 - 10:26 AM (IST)
ऑटो डेस्क. TVS नया स्कूटर Jupiter 110 लेकर आ रही है। कंपनी ने हाल ही में टीजर जारी कर इसके लॉन्च की जानकारी दी है। टीजर में TVS Jupiter 110 के फ्रंट में एलईडी डीआरएल के साथ इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर दिया गया है। इसके साथ इसकी लॉन्च डेट 22 अगस्त की जानकारी दी गई है।
फीचर्स
अपकमिंग TVS Jupiter 110 में एलईडी लाइट्स, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल डिस्प्ले, नेविगेशन, मोबाइल फोन चार्जर जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
इंजन
इसके इंजन में बदलाव की उम्मीद कम है। इसमें मौजूदा 109.7 सीसी की क्षमता का इंजन ही दिया जा सकता है, जिससे इसे 7.77 बीएचपी की पावर और 8.8 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा।The lights are on!
— TVS Motor Company (@tvsmotorcompany) August 19, 2024
Unveiling the scooter that's more soon. Stay tuned.#NewLaunch pic.twitter.com/ZntsTTRzMx
कीमत
मौजूदा TVS Jupiter 110 स्कूटर की कीमत 73650 रुपए है लेकिन नया वर्जन 76 से 77 हजार रुपये की शुरुआती कीमत एक्स शोरूम पर लाया जा सकता है।