Auto Expo 2025: TVS ने पेश किया भारत का पहला CNG स्कूटर, जानें क्या है खासियत
punjabkesari.in Friday, Jan 17, 2025 - 04:50 PM (IST)
ऑटो डेस्क. भारत की प्रमुख दोपहिया निर्माता कंपनी TVS ने Auto Expo 2025 में TVS Jupiter CNG स्कूटर पेश किया है, जो भारत का पहला सीएनजी स्कूटर है। यह स्कूटर कंपनी के Bharat Mobility 2025 के तहत पेश किया गया है और इसमें कई नए और आकर्षक फीचर्स के साथ बेहतरीन इंजन भी दिया गया है।
इंजन और प्रदर्शन
TVS Jupiter CNG स्कूटर में 124.8 सीसी की क्षमता वाला सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 5.3 किलोवाट की पावर और 9.4 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। स्कूटर को पेट्रोल और सीएनजी दोनों ही ईंधन के साथ चलाया जा सकता है और इसे 226 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसके इंजन से इसकी टॉप स्पीड 80.5 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है और एक किलोग्राम सीएनजी में यह 84 किलोमीटर तक यात्रा कर सकता है।
फीचर्स
TVS Jupiter CNG में कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं, जो इसे खास बनाते हैं। इसमें सेगमेंट की सबसे बड़ी सीट, मैक्स मेटल बॉडी, एक्सटर्नल फ्यूल लिड, फ्रंट मोबाइल चार्जर, सेमी डिजिटल स्पीडोमीटर, बॉडी बैलेंस तकनीक, ज्यादा लेग स्पेस, इटीएफआई और इंटेलीगो तकनीक, ऑल इन वन लॉक और साइड स्टैंड इंडीकेटर के साथ इंजन इनहिबिटर जैसे फीचर्स शामिल हैं।
लॉन्च और कीमत
TVS ने अभी तक इस स्कूटर के लॉन्च के बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि यह स्कूटर अगले तीन से छह महीनों में बाजार में उपलब्ध हो सकता है। अनुमान है कि लॉन्च के समय इस स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत लगभग एक लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।
मुकाबला
TVS Jupiter CNG पहला सीएनजी स्कूटर होगा, जो इस तकनीक के साथ बाजार में आएगा। हालांकि, इसका कोई सीधा मुकाबला नहीं होगा, लेकिन बजाज की सीएनजी बाइक से इसे प्रतिस्पर्धा मिल सकती है।