भारत में लॉन्च हुआ Honda Elevate Black Edition, Hyundai Creta Knight Edition को देगा टक्कर

punjabkesari.in Friday, Jan 10, 2025 - 05:06 PM (IST)

ऑटो डेस्क. Honda Elevate Black Edition भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह दो वेरिएंट- Black और Signature Black में लाया गया है। Black की शुरुआती कीमत 15.51 लाख रुपए एक्स-शोरूम है। वहीं Signature Black की शुरुआती कीमत 15.71 लाख रुपए एक्स-शोरूम रखी गई है। यह एडिशन भारतीय बाजार में Hyundai Creta Knight Edition और Kia Seltos X-Line को टक्कर देगा।

PunjabKesari


इंजन

इस एडिशन में 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 121 PS की पावर और 145 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड CVT ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया है। कंपनी की तरफ से दावा किया गया है कि मैनुअल वेरिएंट 15.31 kmpl का माइलेज और CVT वेरिएंट 16.92 kmpl का माइलेज देगी। 

PunjabKesari


फीचर्स

Honda Elevate Black Edition में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन और 7-इंच सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमैटिक एसी, वायरलेस फोन चार्जर, सिंगल-पैन सनरूफ और पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण (ESC), हिल स्टार्ट असिस्ट, लेनवॉच कैमरा, व्हीकल स्टेबिलिटी असिस्ट, रियर पार्किंग कैमरा और एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन-कीपिंग असिस्ट, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग और ऑटोमेटिक हाई-बीम असिस्ट जैसे ADAS फीचर्स दिए गए हैं। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News