इस दिन लॉन्च होगा Honda Elevate का Black Edition, Hyundai Creta को देगा टक्कर
punjabkesari.in Saturday, Jan 04, 2025 - 10:18 AM (IST)
ऑटो डेस्क. Honda Elevate का Black Edition 7 जनवरी को लॉन्च होगा। हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान देखा भी गया था, जिसके बाद इसके जल्द लॉन्च होने की उम्मीद जताई जा रही थी। यह गाड़ी दो वेरिएंट्स होंडा एलिवेट ब्लैक एडिशन और होंडा एलिवेट सिग्नेचर ब्लैक एडिशन में पेश किया जा सकता है।
क्या मिलेगा नया
रिपोर्ट के अनुसार, Honda Elevate Black Edition में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। इसमें ग्लॉस ब्लैक पेंट वाले एलॉय व्हील्स, क्रिस्टल ब्लैक पर्ल एक्सटीरियर पेंट और ऑल-ब्लैक इंटीरियर दिया जाएगा। सीट्स लेदरेट मटेरियल की होंगी। ऊपरी ग्रिल पर क्रोम फिनिश और रूफ रेल्स पर सिल्वर फिनिश मिलेगा। दरवाजों के निचले हिस्से पर भी सिल्वर फिनिश दी जाएगी।
एक्सटीरियर और इंटीरियर
होंडा एलिवेट सिग्नेचर ब्लैक एडिशन में एक्सटीरियर, इंटीरियर और एलॉय व्हील्स पर ब्लैक थीम का इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें ब्लैक पेंटेड अपर ग्रिल, रूफ रेल्स पर ब्लैक फिनिश, फ्रंट और रियर फॉक्स स्किड प्लेट्स पर ब्लैक फिनिश दी जाएगी। दरवाजों के निचले हिस्से पर भी ब्लैक फिनिश मिलेगा। इसके अलावा, फ्रंट फेंडर पर एक्स्ट्रा लोगो और 7 कलर इंटीरियर एम्बिएंट लाइटिंग भी देखने को मिलेगी।
फीचर्स
Honda Elevate Black Edition टॉप वेरिएंट पर बेस्ड होगा। इसमें फीचर्स की कोई कमी नहीं होगी। इस SUV में सिंगल पैन सनरूफ और ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) भी मिलेगा।
इंजन
होंडा एलिवेट ब्लैक एडिशन में इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें पहले जैसा 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह इंजन मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन्स के साथ आएगा। यह इंजन पहले की तरह ही पावर और टॉर्क जनरेट करेगा।
कीमत
होंडा एलिवेट के मौजूदा मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 11.69 लाख रुपए से 15.41 लाख रुपए के बीच है। उम्मीद है कि ब्लैक एडिशन की कीमत मौजूदा मॉडल से लगभग 75,000 रुपए ज्यादा हो सकती है।
मुकाबला
भारतीय बाजार में होंडा एलिवेट ब्लैक एडिशन का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, स्कोडा कुशाक और फॉक्सवैगन टाइगुन से होगा।