Auto Expo 2025: लॉन्च हुई Hyundai Creta इलेक्ट्रिक, 17.99 लाख रुपए है शुरुआती कीमत
punjabkesari.in Friday, Jan 17, 2025 - 05:41 PM (IST)
ऑटो डेस्क. Hyundai Creta इलेक्ट्रिक Auto Expo 2025 में लॉन्च कर दी गई है। इसकी शुरुआती कीमत 17.99 लाख रुपए एक्स-शोरूम है। यह इलेक्ट्रिक गाड़ी 5 वेरिएंट- Executive, Smart, Smart (O), Premium और Excellence में पेश की गई है। इसकी प्री-बुकिंग हुंडई डीलरशिप पर या ऑनलाइन वेबसाइट पर 25 हजार रुपए के टोकन अमाउंट देकर की जा सकती है। ये इलेक्ट्रिक एसयूवी कई गजब फीचर्स से लैस है। चलिए जानते हैं इस गाड़ी के बारे में...
पावरट्रेन
यह गाड़ी 51.4kWh और 42kWh दो बैटरी ऑप्शन्स में उतारी गई है। कंपनी का दावा है कि 51.4kWh बैटरी पैक फुल चार्ज में 472 किलोमीटर तक की रेंज देता है। वहीं 42kWh बैटरी पैक सिंगल चार्ज पर 390 किलोमीटर तक की दूरी को तय करेगा। यह 7.9 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है और फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसे DC चार्जर से 58 मिनट में 10-80 प्रतिशत चार्ज किया जा सकता है, जबकि 11kw होम चार्जर से 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।
फीचर्स
Hyundai Creta ev में ड्यूल 10.25-इंच घुमावदार स्क्रीन सेटअप है, जिसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, सामने हवादार सीट्स, ड्यूल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कूल्ड स्टोरेज बॉक्स, ADAS-लिंक्ड रीजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम, 6 एयरबैग, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण और हुंडई के स्मार्टसेंस लेवल 2 ADAS शामिल हैं।