फिल्म इंडस्ट्री में मचा हड़कंप: एक्ट्रेस ने रिजेक्ट की फ्रेंड रिक्वेस्ट तो नाराज़ शख्स ने बार-बार अश्लील वीडियो-तस्वीरें भेजीं....हुआ गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Nov 04, 2025 - 02:40 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  सोशल मीडिया की दुनिया जितनी चमकदार दिखती है, उतनी ही खतरनाक भी हो सकती है — खासकर तब, जब कोई जुनून हदें पार कर जाए। ऐसा ही एक मामला बेंगलुरु में सामने आया है, जहां एक टीवी एक्ट्रेस को एक अजनबी शख्स की सनक का शिकार होना पड़ा। एक्ट्रेस के फ्रेंड रिक्वेस्ट रिजेक्ट करने पर नाराज़ शख्स ने उसे बार-बार अश्लील वीडियो और तस्वीरें भेजीं, और लगातार पीछा करता रहा। आखिरकार, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

 एक्ट्रेस बनी सोशल मीडिया उत्पीड़न की शिकार
सूत्रों के मुताबिक, एक लोकप्रिय टीवी एक्ट्रेस पिछले कुछ महीनों से एक अनजान व्यक्ति की हरकतों से परेशान थी। आरोपी का नाम नवीन के. मोन (41) बताया जा रहा है, जो बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड इलाके में एक कंसल्टेंसी सर्विस कंपनी में काम करता है। पुलिस के अनुसार, नवीन ने फेसबुक पर एक्ट्रेस को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी। जब एक्ट्रेस ने रिक्वेस्ट अस्वीकार की, तो वही घटना उसके लिए डिजिटल आतंक की शुरुआत बन गई।

‘नवीनज़’ प्रोफाइल से शुरू हुआ उत्पीड़न
शुरुआत में एक्ट्रेस को “नवीनज़” नामक अकाउंट से कुछ सामान्य संदेश मिले। लेकिन जब उसने जवाब नहीं दिया, तो वह व्यक्ति लगातार अश्लील मैसेज, फोटो और वीडियो भेजने लगा। एक्ट्रेस ने पहले उसे चेतावनी दी, फिर ब्लॉक कर दिया — लेकिन यह यहीं खत्म नहीं हुआ। आरोपी ने कई फर्जी अकाउंट बनाए और अलग-अलग प्रोफाइल से उसे परेशान करता रहा।

एक्ट्रेस ने खुद किया सामना, फिर हुआ बवाल
परेशान होकर एक्ट्रेस ने सोचा कि अब इस उत्पीड़न को खत्म करने के लिए उसे आमने-सामने बात करनी पड़ेगी। 1 नवंबर को उसने नवीन को मिलने के लिए कहा। आरोपी नागरभावी इलाके के एक रेस्टोरेंट में पहुंच गया। एक्ट्रेस ने साफ कहा कि उसे उसकी दोस्ती में कोई दिलचस्पी नहीं है और वह ऐसे मैसेज भेजना बंद करे। लेकिन बात यहां भी नहीं थमी — आरोपी भड़क गया और वहीं एक्ट्रेस के साथ अभद्रता करने लगा।

 पुलिस ने किया गिरफ्तार, किया बड़ा बवाल
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जब अधिकारियों ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की, तो उसने पुलिस से भी बदसलूकी की और दावा किया कि वह “दो बड़े राष्ट्रीय अखबारों” से जुड़ा है। हालांकि, पुलिस ने उसकी एक न सुनी और उसे वहीं से हिरासत में ले लिया।

कौन-कौन सी धाराओं में मामला दर्ज
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ BNS की धारा 75 (यौन उत्पीड़न), 78 (पीछा करना) और 79 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला व्यवहार) के तहत मामला दर्ज किया है। साथ ही, आरोपी के मोबाइल फोन और लैपटॉप को जब्त कर लिया गया है, जिन्हें अब फॉरेंसिक जांच (FSL) के लिए भेजा गया है। नवीन को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anu Malhotra

Related News