पहले बना हमदर्द, फिर निकला शिकारी... होटल में बुलाकर किया बेहोश, संबंध बनाकर बनाई अश्लील वीडियो, फिर बार-बार...
punjabkesari.in Wednesday, Nov 12, 2025 - 04:01 PM (IST)
नेशनल डेस्क। मुंबई के माटुंगा रमाबाई आंबेडकर मार्ग से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने 37 वर्षीय एक ड्राइवर को गिरफ्तार किया है जिस पर एक महिला को नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करने, उसकी अश्लील तस्वीरें और वीडियो बनाने और फिर उन्हें सार्वजनिक करने की धमकी देकर बार-बार ब्लैकमेल करने का गंभीर आरोप है।
कैसे हुई मुलाकात और फिर शोषण?
पुलिस के मुताबिक पीड़ित 35 वर्षीय महिला दक्षिण मुंबई के ओपेरा हाउस इलाके में एक घरेलू कामगार के रूप में काम करती थी। आरोपी इंदर मोहन उसी क्षेत्र में ड्राइवर के रूप में काम करता था। दोनों मूल रूप से बिहार के मधुबनी जिले के रहने वाले थे जिसके कारण उनकी आपस में जान-पहचान हो गई। आरोपी ने धीरे-धीरे महिला का विश्वास जीत लिया और फिर जुलाई 2024 में उसे अपने जाल में फंसाया। उसने महिला को झांसा दिया कि वह कोई 'धार्मिक अनुष्ठान' पूरा करना चाहता है जिसके लिए उसे एक होटल में आना होगा।
बेहोश करके किया दुष्कर्म और बनाया वीडियो
जब महिला होटल पहुंची तो आरोपी ने उसे एक ड्रिंक पीने को दी जिसमें उसने पहले से ही नशीला पदार्थ मिला रखा था। ड्रिंक पीते ही महिला बेहोश हो गई। होश आने पर उसे पता चला कि उसके साथ दुष्कर्म किया गया है। इतना ही नहीं आरोपी ने इस घिनौनी हरकत के दौरान महिला की अश्लील तस्वीरें और वीडियो भी अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिए थे।
यह भी पढ़ें: हीरो नंबर 1 की वापसी… अस्पताल से डिस्चार्ज होते ही गोविंदा ने फैंस को दी ये सलाह
पैसे की उगाही और बार-बार रेप
जब पीड़िता ने आरोपी से तस्वीरें और वीडियो हटाने की गुजारिश की तो इंदर मोहन ने उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। धमकी देकर उसने महिला के खाते से 85,000 रुपये अपने एक साथी के खाते में ट्रांसफर करवा लिए। इस घटना के बाद महिला डरकर अपने गांव चली गई लेकिन आरोपी ने वहां भी उसे लगातार फोन करके धमकाना जारी रखा।
19 अगस्त 2025 को आरोपी ने पुरानी अश्लील तस्वीरों को वायरल करने की धमकी देकर महिला को फिर से उसी होटल में बुलाया और दुबारा दुष्कर्म किया। इसके बाद सितंबर 2025 के महीने में भी उसने अलग-अलग जगहों पर महिला को मजबूर किया और कई बार उसके साथ जोर-जबरदस्ती की। हर बार आरोपी नई अश्लील तस्वीरें खींचता और उन्हीं के दम पर महिला को अपने वश में रखता था।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
लगातार हो रहे शोषण से तंग आकर आखिरकार महिला ने हिम्मत जुटाई और पुलिस से संपर्क किया। पुख्ता सूचना मिलने पर पुलिस उप-निरीक्षक (PSI) अनिल राठौड़ और इंस्पेक्टर वासंती जाधव के नेतृत्व में एक टीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी इंदर मोहन को वॉकेश्वर इलाके से गिरफ्तार कर लिया।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी के पास से उसका मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है जिसे अब फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं इस शातिर अपराधी ने इसी तरह किसी और महिला को भी अपना निशाना तो नहीं बनाया है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
