संसद से फिल्म इंडस्ट्री में उठेगा बवाल! दिल्ली हाईकोर्ट पहुंची एक्ट्रेस जया बच्चन, कोर्ट में रखी ये बड़ी मांग
punjabkesari.in Monday, Nov 10, 2025 - 12:11 PM (IST)
नेशनल डेस्क: बॉलीवुड अभिनेत्री और राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने अपने व्यक्तिगत अधिकारों की सुरक्षा के लिए दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया है। उन्होंने कोर्ट से माँग की है कि उनके नाम, आवाज़ और छवि का बिना इजाजत इस्तेमाल तुरंत रोका जाए।
याचिका में रखी ये डिमांड?
जया बच्चन ने अदालत के सामने अपनी Personality and Publicity Rights को सुरक्षित रखने की माँग रखी है। उन्होंने विशेष रूप से यह निर्देश देने की अपील की है कि कुछ वेबसाइटों और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स को उनके नाम, तस्वीर और आवाज़ से जुड़ी सामग्री का उपयोग करके अवैध रूप से सामान बेचने से रोका जाए। अभिनेत्री ने कहा है कि उनकी पहचान का गलत तरीके से इस्तेमाल हो रहा है, जिसे तुरंत रोका जाना चाहिए।
परिवार पहले भी उठा चुका है यह कदम
यह पहली बार नहीं है जब बच्चन परिवार के किसी सदस्य ने अपने व्यक्तिगत अधिकारों की सुरक्षा के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया हो। जया बच्चन के बेटे, अभिनेता अभिषेक बच्चन और बहू, अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन भी पहले इसी तरह की याचिका दायर कर चुके हैं। उस मामले में, हाईकोर्ट ने अंतरिम आदेश पारित करते हुए उनके नाम, छवि और आवाज़ के अनाधिकृत उपयोग पर रोक लगा दी थी। जया बच्चन ने भी इसी तरह के अंतरिम आदेश की माँग की है ताकि उनके व्यावसायिक हितों और व्यक्तिगत प्रतिष्ठा को अनियंत्रित ऑनलाइन दुरुपयोग से बचाया जा सके।

